15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Exit Polls: हिमाचल में भाजपा की हार के दावे पर सीएम जयराम ठाकुर बोले- राज्य में बनेगी BJP सरकार

एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा, अधिकांश एक्जिट पोल में यह देखने को मिल रहा है कि हिमाचल में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. 1-2 जगह ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है, तो मुझे लगता है कि हमें 8 तारीख तक इंतजार करना चाहिए जब तक नतीजे नहीं आ जाते हैं.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हिमाचल में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनती नजर नहीं आ रही है. जबकि दावा किया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस की दमदार वापसी होगी. इधर Exit Polls में किये जा रहे दावे को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नकार दिया है और उन्होंने कहा कि राज्य में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार : जयराम ठाकुर

एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा, अधिकांश एक्जिट पोल में यह देखने को मिल रहा है कि हिमाचल में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. 1-2 जगह ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है, तो मुझे लगता है कि हमें 8 तारीख तक इंतजार करना चाहिए जब तक नतीजे नहीं आ जाते हैं. उन्होंने कहा, गुजरात एक तरफा चुनाव है. वहां दूसरी पार्टियां काफी पीछे हैं. कांग्रेस बहुत नीचे आएगी और आम आदमी पार्टी अपने कुछ वोट लेगी, मगर उसके बाद भी दोनों पार्टियां बहुत पीछे रह जाएंगी. वहां भाजपा की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.

Also Read: Himachal Exit Polls Result 2022: हिमाचल में AAP का खाता खुलने की उम्मीद नहीं! एग्जिट पोल में BJP को बढ़त

Exit Polls में हिमाचल को लेकर क्या किये जा रहे दावे

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के अनुसार हिमाचल में बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिल सकती है. वहीं टीवी 9 की बात करें तो बीजेपी को 33 सीटें मिलती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिल सकती हैं. दोनों ही सर्वे में आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 12 नवंबर को एक चरण में हुए मतदान

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान कराये गये थे. जबकि गुजरात के साथ 8 दिसंबर को नतीजे सामने आयेंगे. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटों पर चुनाव हुए. इस समय राज्य में भाजपा की सरकार है. 2017 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर सरकार बनायी थी. जबकि उस चुनाव में कांग्रेस को केवल 31 सीटें ही मिली थीं. हालांकि उससे पहले 2012 में कांग्रेस ने 36 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनायी थी. 2012 में बीजेपी को केवल 26 सीटें ही मिली थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें