Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान खत्म हो गया. राज्य में नयी सरकार चुनने के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है. हिमाचल में वोटिंग को लेकर युवाओं से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा गया है. आइए जानते है हिमाचल के उन हॉट सीटों के बारे में, जहां धुंरधरों के बीच कांटे की टक्कर होने की बात सामने आ रही है.
हिमाचल के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सिराज भी शामिल हैं. दरअसल, यहां से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इसी सीट से चेतराम ठाकुर को उतारा है. चेतराम ठाकुर पिछली बार भी इस सीट से चुनाव लड़े थे. जबकि, यहां से महिंदर राणा को माकपा ने प्रत्याशी बनाया हैं.
हिमाचल प्रदेश की नादौन विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, जिन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, नादौन से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने विजय अग्निहोत्री को मैदान में उतारा है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने शैंकी ठुकराल को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी जीत का परचम लहराते आए हैं. बता दें कि 2017 के चुनावों में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खु ने बीजेपी के विजय अग्निहोत्री को हराकर सीट पर कब्जा किया था.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने रवि मेहता को उतारा है. जबकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेम ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की बात सामने आ रही है.
शिमला शहरी में कांग्रेस के हरीश जनार्थ का मुकाबला बीजेपी के चायवाला उम्मीदवार संजय सूद से है. वहीं, आम आदमी पार्टी के चमन राकेश अजता और माकपा के टिकेंद्र सिंह पवार भी यहां से चुनावी रण में उतरे है.
सुजानपुर में कांग्रेस ने फिर से राजिंदर सिंह राणा को मैदान में उतारा है. इन्होंने 2017 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराया था. इस सीट से बीजेपी ने रंजीत सिंह और आप ने अनिल राणा को मैदान में उतारा है.
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ. आयोग ने मतदान के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है. आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 72.35 प्रतिशत वोट सिरमौर जिले में पड़े हैं. इसके बाद सोलन में 68.48 फीसदी, ऊना में 67.67 प्रतिशत तथा लाहौल स्पीति में 67.5 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, शिलाई में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि, सरकाघाट में सबसे कम 55.40 फीसदी वोट पड़े हैं. मतदान के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, मंडी जिले की सिराज सीट पर जहां से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं और सुजानपुर सीट पर 74 फीसदी वोट पड़े हैं. अन्नी में 63.65 प्रतिशत, अर्की में 66 फीसदी, चुराह में 60.83 प्रतिशत और डलहौजी में 63 फीसदी मतदान हुआ है.
प्रदेश में बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है. विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए अहम परीक्षा है और वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस ने मतदाताओं से हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा बनाए रखने की अपील की है.