18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Election 2022: बीजेपी पर प्रियंका गांधी का वार, बोलीं- हिमाचल में मतदाताओं को किया जा रहा गुमराह

Himachal Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को हिमाचल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय प्रदेशभर में रैलियों का दौर चर रहा है. चुनाव प्रचार में सभी प्रमुख सियासी पार्टियां कड़ी मेहनत से लगी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सोमवार को हिमाचल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी. वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

प्रियंका ने OPS बहाल करने समेत कई वादे किए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने समेत कई वादे किए. इसके साथ ही पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को यह समझना होगा कि दवा बदलने से बीमारी दूर नहीं होने की बात उन्हें गुमराह करने के लिए कही जा रही है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के कई बड़े नेता हुए. लेकिन, उन्होंने सिर्फ अपनी तरक्की की और जनता की तरक्की पर कोई ध्यान नहीं दिया.

क्या हिमाचल प्रदेश और वहां की जनता बीमार है?

बताते चलें कि पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में हिमाचल प्रदेश के लोगों से हर 5 साल में सरकार बदलने की गलती नहीं दोहराने का अनुरोध करते हुए बीते शनिवार को कहा था कि हर हफ्ते नयी दवा लेना बीमारी के इलाज में मददगार साबित नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि बार-बार दवा बदलना बीमारी के इलाज में मददगार नहीं है. आप को एक ही दवा के साथ लंबे समय तक बने रहना है, ताकि इसके असर को देख सकें. हर हफ्ते अलग-अलग दवा लेने से किसी का भला नहीं होगा. हिमाचल प्रदेश ने यही गलती की है. जिसको लेकर प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी नेता कहते हैं कि दवाई बदलने से बीमारी दूर नहीं होती. क्या हिमाचल प्रदेश और वहां की जनता बीमार है? देखिए किस नजरिये से आप को देखा जा रहा है? आपको बताया जा रहा है कि आप बीमार हैं. समझ लीजिए कि आप लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

प्रियंका ने बीजेपी पर किया कटाक्ष

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि उसकी डबल इंजन की सरकार में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के इंजन में तेल भरा जा रहा है. प्रियंका गांधी का कहना था, यह चुनाव आपका भविष्य तय करने वाला है. ओपीएस की मांग आपकी मांग है जिसे बीजेपी ने पूरा नहीं किया. अगर, कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन मिल सकती है तो दूसरे प्रदेशों में क्यों नहीं मिल सकती? इसे समझिए.

हिमाचल में 63 हजार पद खाली

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार में तमाम साधनों के बावजूद 63 हजार पद खाली हैं. इन्होंने पदों को खाली क्यों रखा है? हमारी सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही एक लाख रोजगार देने पर निर्णय होगा. प्रियंका गांधी ने पुरानी पेंशन योजना और रोजगार के मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों ने इन वादों को पूरा किया और मौका मिलने पर हिमाचल प्रदेश में इसे किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार में युवाओं के बीच नशा फैलाया जा रहा है, लेकिन रोजगार नहीं दिया जा रहा है.

अग्निवीर स्कीम पर बीजेपी को घेरा

प्रियंका गांधी ने अग्निवीर योजना का हवाला देते हुए दावा किया कि ये लोग सेना की भर्ती को भी ठेके पर दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पहले 4000 लोग भर्ती होते थे. लेकिन, इससे सिर्फ 400-500 लोग भर्ती हो सकेंगे और इनमें से 75 प्रतिशत लोग वापस जाएंगे.

आज हिमाचल प्रदेश का बजट घाटे में

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आज हिमाचल प्रदेश का बजट घाटे में है. लेकिन, हर जगह घोटाले ही घोटाले हैं. शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ और कई अन्य भर्तियों में घोटाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पांच साल में पांच लाख रोजगार देने का पूरा प्रयास किया जाएगा. हमारा सिद्धांत सेवा और समर्पण का है, तो बीजेपी का सिद्धांत सिर्फ सत्ता में बने रहने का है. प्रियंका ने कहा कि आप लोग अपने लिए वोट दीजिए, किसी की बातों से गुमराह नहीं होना है.

Also Read: हिमाचल चुनाव: जेपी नड्डा बोले- लंबे समय तक कांग्रेस ने राज किया, दुनिया में नहीं दिला पाए भारत की पहचान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें