15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के उम्मीदवार तय नहीं कर पायी कांग्रेस, केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में भिड़ गये चन्नी-सिद्धू

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस का अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गया. केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सिद्धू-चन्नी के मतभेद के चलते कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल नहीं हो पायी. जानें पूरा मामला.

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए उम्मीदवारों के नाम पर शनिवार को मुहर लगनी थी. लेकिन, इस पर ग्रहण लग गया. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के मतभेदों के चलते प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो पाये.

उम्मीदवार तय करने के लिए बनी कमेटी

आखिरकार कांग्रेस ने 31 उम्मीदवार तय करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया. कमेटी में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और पंजाब चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बनाये गये अजय माकन को शामिल किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री

उधर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने तेवर जाहिर किये हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री तय करने के लिए हाईकमान बैठा है. मैंने पंजाब मॉडल किसी पद के लिए नहीं बनाया है. मैं सिर्फ पंजाब के बारे में सोचता हूं. पंजाब मेरा पैसन है. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मैं पंजाब के विकास के लिए काम करूं.

Also Read: Punjab Elections 2022: पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव नहीं, चुनाव आयोग ने बतायी वोटिंग की नयी तारीख
विधानसभा चुनाव में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि पंजाब के आसन्न विधानसभा चुनाव में रोजगार सबसे अहम मुद्दा है. सिद्धू ने कहा कि कौशल विकास के जरिये पंजाब में उद्यमी तैयार होंगे और उन्हें अलग-अलग तरह के खेलों से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास मॉडल डॉ मनमोहन सिंह की सोच से जुड़ा है.


पंजाब में 10 इंडस्ट्रियल, 13 फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर बनेंगे

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब मॉडल में 109 इंडस्ट्रियल और 13 फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि मोहाली को हम आईटी हब और स्टार्टअप सिटी में तब्दील करेंगे. हम मोहाली को उत्तर भारत के सिलिकॉन वैली के रूप में देख रहे हैं. टेस्ला के मालिक एलन मस्क को मैं पंजाब में आमंत्रित करूंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि वे लुधियाना में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हिकल इंडस्ट्री स्थापित करें.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें