चंडीगढ़ : पंजाब में गुरु रविदास जयंती की वजह से आगामी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. आज पूरे देश में गुरु रविदास जयंती मनाई जा रही है और पंजाब से करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु आज यूपी के बनारस गए हुए हैं. इस बीच, अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट इस समय सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है. इसका कारण यह है कि पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठा विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के टिकट पर अमृतसर पूर्वी सीट से मैदान में ताल ठोके हुए हैं. चुनाव में जीतने के लिए बिक्रम सिंह मजीठिया पूरा जोर लगाए हुए हैं, तो नवजोत सिंह सिद्धू रूठे हुए अपने लोगों को मनाने में जुट गए हैं.
पंजाब के अमृतसर पूर्वी सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू के मैदान में आने के बाद से मुकाबला चौतरफा होने के साथ ही काफी रोचक भी हो गया है. दोनों नेता जीत हासिल करने के लिए तमाम तरह के तोड़-तुक्के अपना रहे हैं. दोनों जुबानी जंग जारी है. सबसे बड़ी बात यह है कि चुनावी मैदान में बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गुनीव मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर मोर्चा संभाले हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों नेताओं का चुनाव पूरी तरह से इनकी पत्नियों पर दारोमदार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी बिक्रम सिंह मजीठिया खिलाफ प्रचार अभियान में पत्नी नवजोत कौ और बेटी राबिया को मैदान में उतारा हुआ है. इसके साथ ही, शिअद प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया को रोकने के लिए उन्होंने क्षेत्र में रूठे हुए पार्टी के नेताओं को मनाना भी शुरू कर दिया है. मीडिया में खबर तो यह भी है कि नवजोत सिंह सिद्धू कभी खुद पार्टी का स्टार प्रचारक हुआ करते थे, लेकिन चुनाव का प्रचार करने के लिए उन्हें बाहर से लोगों को बुलाना पड़ रहा है.
Also Read: Punjab Election 2022 : राहुल गांधी के सामने जब मंच पर बल्लेबाजी करने लगे नवजोत सिंह सिद्धू! देखें वीडियो
इस बार के विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चौतरफा मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. इस सीट से उन्हें न केवल बिक्रम सिंह मजीठिया से चुनौती मिल रही है, बल्कि मुकाबला चौतरफा है. इस सीट से उन्हें भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ राजू जगमोहन और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवनजोत कौर भी टक्कर दे रहे हैं. भाजपा के उम्मीदवार राजू जगमोहन क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा स्कीम लाने के वादे कर रिझा रहे हैं. वहीं, आप प्रत्याशी जीवनजोत कौर बच्चों को शिक्षा और डोर स्टेप पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के नाम पर समर्थन जुटा रही हैं.