कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले JDS को बड़ा झटका, वरिष्ठ विधायक रामास्वामी ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल(एस) के वरिष्ठ नेता एटी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे . वह अर्कलगुड से विधायक थे.

By Samir Kumar | March 31, 2023 4:16 PM
an image

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल(एस) के वरिष्ठ नेता एटी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे . वह अर्कलगुड से विधायक थे. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे या फिर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे.

इससे पहले विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया था इस्तीफा

रामास्वामी इस सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले जद(एस) के दूसरे विधायक हैं. इससे पहले, 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एसआर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

रामास्वामी ने विधानसभा सचिव को सौंपा इस्तीफा

रामास्वामी ने यहां विधान सौध में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी शहर में नहीं थे. वह अभी अपने गृहनगर सिरसी में हैं. रामास्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, मैंने अर्कलगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया है और विधानसभा अध्यक्ष के आने के बाद मैं उनसे मिलूंगा और उनसे इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा.

जेडीएस ने खुद ही मुझे बाहर कर दिया: रामास्वामी

रामास्वामी ने विधानसभा सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए जद(एस) को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं की और पूरी ईमानदारी से राज्य एवं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा की है. रामास्वामी ने कहा, मैंने जद (एस) नहीं छोड़ा. उन्होंने खुद ही मुझे बाहर कर दिया. मैं धन बल का शिकार हुआ हूं. मैंने आज आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है, मैं भविष्य के बारे में चर्चा करूंगा और फिर निर्णय लूंगा. अन्य दलों के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है.

Exit mobile version