कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की पहली लिस्ट में नहीं मिली जगह तो विधायक के समर्थकों ने काटा बवाल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने मंगलवार की रात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन इस सूची में कई सीटिंग विधायकों के नाम गायब होने के बाद पार्टी में बवाल मचा है.

By Samir Kumar | April 12, 2023 7:55 AM
an image

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने मंगलवार की रात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन इस सूची में कई सीटिंग विधायकों के नाम गायब होने के बाद पार्टी में बवाल मचा है. इसी कड़ी में कर्नाटक में बीजेपी के विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने बीती रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बताते चलें कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है.

पहली सूची में 52 नए चेहरों के नाम शामिल

मालूम हो कि कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी पहली सूची में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र और राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि जैसे कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं. वहीं, सूची में कुल 8 महिलाओं को जगह मिली है. पहली सूची में 5 वकील, 9 डॉक्टर, 3 अकादमिक क्षेत्र से, एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और एक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम भी शामिल है. इसमें सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए 3 कर्मचारी और आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जगह दी गई है. 189 उम्मीदवारों की सूची में 52 नए चेहरों के नाम शामिल हैं.


पहली लिस्ट में नहीं दिख रहा मुस्लिम चेहरा

बीजेपी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार को भी टिकट नहीं दिया है. इसपर शेट्टार ने कहा कि पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा, जिस पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी राय से अवगत करा दिया है. वहीं, शेट्टार की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वो हमारे बड़े नेता हैं, हम उन्हें समझा लेंगे. जानकारी मिल रही है कि ईश्वरप्पा और जगदीश शेट्टार की सीट पर टिकट होल्ड किया गया है. बता दें कि अभी 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है. लिस्ट को देखें तो पता चलता है कि पहली लिस्ट में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट नहीं दिया है.

जल्द जारी की जाएगी दूसरी सूची

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने दिल्ली में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. बीजेपी ने कहा है कि दूसरी सूची जल्द जारी की जाएगी. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं, जिसमें से वर्तमान में 119 बीजेपी विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के 28 विधायक हैं.

Exit mobile version