11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धारमैया वरुणा से लड़ेंगे चुनाव

Karnataka Assembly Elections कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा विधानसभा सीट से और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार को कनकपुरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के तारीखों की घोषणा अभी होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टिेयों ने तैयार शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 124 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

सिद्धारमैया वरुणा से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा विधानसभा सीट से और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार को कनकपुरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डी के शिवकुमार अपने कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को कांग्रेस ने कोरातागेरे से मैदान में उतारा

पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को कोरातागेरे (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री के एच मुनियप्पा और प्रियांक खरगे क्रमशः देवनहल्ली और चितापुर (एससी) से चुनाव लड़ेंगे. प्रियांक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 17 मार्च को दिल्ली में एक बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को मंजूरी दी। समिति की अध्यक्षता कांग्रेस प्रमुख खरगे ने की. बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे.

कर्नाटक में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में होगा समाप्त

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली कांग्रेस पहली पार्टी है. निर्वाचन आयोग ने दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है. कर्नाटक में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा. उससे पहले राज्य में चुनाव होने हैं. कांग्रेस दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है.

सूची इस प्रकार है

1. चिक्कोडी-सदलगा – Ganesh Hukkeri

2. कागावाड़- भरमगौड अलेगौड़ा कागे

3. Kudachi-अनुसूचित जाति – महेंद्र के. थम्मान्नवर

4. हुक्केरी – एबी पाटिल

5. यमकानमर्डी-एसटी – सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोल

6. बेलगाम ग्रामीण – श्रीमती लक्ष्मी रवींद्र हेब्बलकर

7. Khanapur – डॉ अंजलि निंबालकर

8. Bailhongal – महंतेश शिवानंद कौजलग

9. रामदुर्ग – अशोक एम. पट्टन

10. Jamkhandi – आनंद सिद्दू न्यामगौड़ा

11. हंगंड – विजयानंद एस कशप्पनवर

12. मुद्देबिहाल- अप्पाज अल्लास सीएस नादगौड़ा

13. बसवना बागेवाड़ी – शिवानंद पाट

14. बबेलेश्वर – एमबी पाटिल

15. इंडी- यशवंत रायगौड वी पाटिल

16. जेवर्गी – डॉ. अजय धर्म सिंह

17. शोरापुर-एसटी – Rajavenkatappa Naik

18. Shahpur- शरणबसप्पा गौड़ा

19. चीतापुर-एससी – Priyank Kharge

20. सेदम – Dr. Sharanaprakash Pat

21. चिंचोली-एससी- सुभाष वी. राठौड़

22. Gulbarga Uttar – श्रीमती कनीज फातिमा

23. अलांद – बीआर पैट

24. Humnabad- राजशेखर बी पाटिल

25. बीदर दक्षिण – अशोक खेणी

26. बिदर – Rahim Khan

27. bhalki – Eshwar Khandre

28. रायचूर ग्रामीण-एसटी – बसनगौता दादल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें