Loading election data...

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आयोग अगले हफ्ते कर सकता है तारीखों का ऐलान

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव कब होंगे इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है.

By Samir Kumar | March 28, 2023 6:32 PM

Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है. हालांकि, राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव कब होंगे इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है. बताते चलें कि साल 2018 में 27 मार्च को कर्नाटक चुनाव की तारीख का एलान हो गया था.

कर्नाटक में कब होगा चुनाव?

राजनीति के जानकारों की मानें तो कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई महीने में कराए जाने की संभावनाएं हैं. इससे पहले, हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी.

2018 के चुनाव में जानिए किस दल का कैसा रहा था प्रदर्शन

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई, 2018 को हुए थे और राज्य की कुल 224 में से 222 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 9 सीटें पिछड़ गई. वहीं, कांग्रेस को 80 सीट और जेडीएस को 37 सीट मिली थी. इसके अलावा बीएसपी, कर्नाटक प्रगतिशील जनता पार्टी और अन्य के खाते में एक-एक सीटें गईं थीं.

24 मई को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

चुनाव परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन का ऐलान किया था, लेकिन गवर्नर वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित कर लिया. 17 मई, 2018 को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, 19 मई को येदियुरप्पा ने नाटकीय अंदाज में इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वह विश्वास मत साबित करने में नाकाम रहे. लेकिन, बागी विधायकों के इस्तीफे की वजह से कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार के गिरने का रास्ता साफ हो गया था. इसके बाद येदियुरप्पा ने 26 जुलाई, 2019 के फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, आगे जाकर बीजेपी ने येदियुरप्पा की जगह बोम्मई बसवराज को मुख्यमंत्री बनाया. बताते चलें कि 24 मई को राज्य की विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लिहाजा राज्य की राजनीति गर्म है.

Next Article

Exit mobile version