20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकरायी पतंग, आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष

Karnataka Election 2023: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करानी पड़ी. मंगलवार को वो हेलीकॉप्टर से जा रहे थे इसी दौरान हेलीकॉप्टर की खिड़की से एक पतंग टकरा गई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचा. दरअसल कर्नाटक चुनाव प्रचार को लेकर डीके शिवकुमार हेलीकॉप्टर से मुलबगल जा रहे थे, जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन मूलबगल पहुंचने के पहले ही उनके हेलीकॉप्टर से पतंग टकरा गई और हेलीकॉप्टर के कॉकपिट का शीशा टूट गया. हालांकि पायलय ने आपात लैंडिंग करा ली, जिससे किसी को भी चोट नहीं लगी है.

आपात स्थिति में करानी पड़ी लैंडिंग: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करानी पड़ी. मंगलवार को वो हेलीकॉप्टर से जा रहे थे इसी दौरान हेलीकॉप्टर की खिड़की से एक पतंग टकरा गई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के सिलसिले में शिवकुमार कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे.

हेलीकॉप्टर का टूटा शीशा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने हेलीकॉप्टर से जा रहे थे. इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर के शीशे से एक पतंग टकरा गई, जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया. पायलट ने जिसके बाद आपातकालीन लैंडिंग ले ली.  

Also Read: शरद पवार का अध्यक्ष पद से इस्तीफा मजबूरी या मास्टर स्ट्रोक? NCP में बढ़ता जा रहा अजित पवार का दबदबा

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन पतंग के उससे टकरा गयी और कॉकपिट का शीशा टूट गया. हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक एक पत्रकार भी मौजूद था. वहीं, जानकारी कि मुताबिक, डीके शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

भाषा इनपुट के साथ 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें