Karnataka Election 2023: कर्नाटक में अबकी बार किसकी सरकार! JD(S) ने गठबंधन से किया इनकार

Karnataka Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि, कुमारस्वामी किसी के साथ गठबंधन नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी का उद्देश्य सभी को लागू करने के लिए पार्टी (सत्ता) को अपने दम पर लाना है.

By Pritish Sahay | April 4, 2023 6:41 PM

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हैं, तो कई दल गठबंधन बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि, कुमारस्वामी किसी के साथ गठबंधन नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी का उद्देश्य सभी को लागू करने के लिए पार्टी (सत्ता) को अपने दम पर लाना है, कार्यक्रमों की उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी.

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस भी आमने सामने है. दोनों राजनीतिक दलों के बीच सबसे अहम मुकाबला है. पार्टी के दिग्गज लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव हो रहा है. करीब एक महीने का समय बचा है. ऐसे में कोई भी दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पक्ष में रिझाने को लगा है. इधर बीजेपी और कांग्रेस भी एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं.

कर्नाटक में सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस- बोम्मई: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का सपना देख रहे हैं, लेकिन यह साकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का मुख्य ध्यान सत्ता और मुख्यमंत्री पद पर है, राज्य के लोगों के कल्याण पर नहीं है. बोम्मई ने कहा कि एक तरफ शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सिद्धरमैया का दावा कर रहे हैं कि वह अगले सीएम हैं. लेकिन जनता के दिमाग में दोनों का ही नाम नहीं है.

कांग्रेस का जवाब- बीजेपी डूबता जहाज: इधर कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि बीजेपी प्रदेश में डूबता जहाज है. कांग्रेस पार्टी नेताओं का कहना है कि कर्नाटक में उसके सभी नेता एकजुट हैं और प्रदेश में बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लड़ रहे हैं.  कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया की ओर से दिए बयान को लेकर पार्टी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश में पार्टी एकजुट है.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: डीके शिवकुमार की पोस्ट को लेकर गुस्से में BJP, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दर्ज की शिकायत

Next Article

Exit mobile version