कर्नाटक चुनाव: ‘माफिया अतीक अहमद के कसीदे पढ़ने वाले को कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचारक’, भाजपा ने कसा तंज
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम नहीं है, हालांकि 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम था. पायलट ने पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया है.
कर्नाटक चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसको लेकर भाजपा ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर जोरदार हमला किया है. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक अहमद की तारीफ की है…मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी का एक सदस्य अतीक अहमद की तारीफ क्यों कर रहा है?
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, वो बहुत चौंकाने वाली है और खतरनाक संकेत देता है. इस सूची में एक ऐसे शख्स को भी जगह दी गयी है जो माफिया अतीक अहमद के शान में कसीदे पढ़ चुका है. यह शख्स अतीक अहमद के शान में कविता भी लिख चुका है. उस शख्स का नाम इमरान प्रतापगढ़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है.
40 स्टार प्रचारकों की सूची
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. शेट्टार हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से अपना पुराना रिश्ता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है.
#WATCH | Congress' star campaigner Imran Pratapgarhi has praised Atiq Ahmed…I want to ask Rahul Gandhi why one of his party members is praising Atiq Ahmed?…: Sudhanshu Trivedi, BJP Spokesperson pic.twitter.com/VgS0KjD01a
— ANI (@ANI) April 20, 2023
ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
कांग्रेस के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, सांसद शशि थरूर, अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और कुछ अन्य नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
यहां चर्चा कर दें कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.
भाषा इनपुट के साथ