20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक में चुनावी तारीखों का ऐलान, 10 मई को मतदान, 13 को आयेंगे नतीजे

Karnataka Election 2023 schedule कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं, जहां चुनाव होना है. पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को 80 और जदयू को 37 सीटें हासिल हुई थी.

कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है तथा नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में 5.22 करोड़ मतदाता हैं. जबकि 9.17 लाख नये वोटर जोड़े गये हैं.

कर्नाटक में आज से आचार संहिता लागू

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

कर्नाटक में 9.17 लाख नये वोटर जोड़े गये : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में पहली बार के मतदाताओं में 2018-19 से 9.17 लाख की वृद्धि हुई है. 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में डाल सकेंगे वोट.

Also Read: कर्नाटक: कोलार और वरुणा दोनों सीट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धारमैया, इस बार ‘खेला’ कर पाएगी कांग्रेस!

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें पर होना है चुनाव

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं, जहां चुनाव होना है. वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 117 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 69 और उसके सहयोगी जद (एस) के पास 32 सीटें हैं. मालूम हो कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.

बीआरएस ने कर्नाटक विस चुनाव में देवेगौड़ा की जनत दल (एस) को समर्थन दिया

जनता दल (एस) को एक स्वाभाविक सहयोगी बताते हुए, भारत राष्ट्र समिति ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है. तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी पहले कल्याण-कर्नाटक (पहले हैदराबाद-कर्नाटक के रूप में जाना जाता था) में कुछ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही थी. पार्टी अपनी विस्तार रणनीतिक के तहत इस पर विचार कर रही थी लेकिन उसने अब यह विचार त्याग दिया है.

कांग्रेस ने 124 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 124 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें सिद्धरमैया को वरुणा से प्रत्याशी बनाया गया है. यह करीब पांच साल के अंतराल के बाद उनकी गृह विधानसभा सीट पर वापसी है जिसका मौजूदा समय में उनके बेटे यतींद्र सिद्धरमैया प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं सिद्धरमैया

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में वह दो सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, पार्टी ने उन्हें मैसुरु जिले में वरुणा सीट से प्रत्याशी बनाया है जिस पर उनकी स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी तैयार हो जाती है तो वह वरुणा के अलावा कोलार से भी किस्मत आजमाना चाहते हैं. सिद्धरमैया वर्ष 2008 और 2013 की विधानसभा में वरुणा सीट से जीत चुके हैं और वर्ष 2013 में जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने इसी सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें