Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल, कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए एक आधिकारिक पत्र जारी किया है. फोरम ने लिंगायत समुदाय के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि कर्नाटक के हुबली में लिंगायत संतों से कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा और जगदीश शेट्टार ने मुलाकात की है जिसके बाद कांग्रेस के लिए ये बड़ी खबर आयी.
यहां चर्चा कर दें कि कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों का प्रभाव बहुत ज्यादा है जिसे साधे बिना कोई भी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने की सोच भी नहीं सकती है. ऐसे में कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने जो पत्र जारी किया है उससे भाजपा की परेशानी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं कि कर्नाटक की राजनीति का जातीय समीकरण क्या है…
पहले बात करते हैं लिंगायत समुदाय की. जी हां..कर्नाटक में सबसे बड़ा समुदाय लिंगायत है, जिसकी जनसंख्या करीब 14% कर्नाटक में है. फिलहाल, लिंगायत के सबसे बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा हैं, जो भाजपा की ओर से प्रदेश में मार्चा संभाले हुए हैं. लिंगायत समुदाय का कर्नाटक का 75-80 विधानसभा सीटों पर प्रभाव दिखता है. इन सीटों पर 58 विधायक हैं. लिंगायत समुदाय का मुख्य मठ सिद्धगंगा है, जो तुमकुर में स्थित है.
Karnataka Veerashaiva Lingayat forum issued an official letter extending its support to Congress in the upcoming Karnataka Assembly elections on May 10. Forum urged the people of the Lingayat community to vote for Congress.
— ANI (@ANI) May 7, 2023
इसके बाद वोक्कालिगा समुदाय पर नजर डालते हैं. इनकी आबादी 11% है. फिलहाल, वोक्कालिगा के सबसे बड़े नेता एचडी देवगौड़ा हैं, जो जेडीएस की कमान संभाले हुए हैं. वोक्कालिगा समुदाय का कर्नाटक की 54 सीटों पर प्रभाव दिखता है. इन सीटों पर 42 विधायक हैं. वोक्कालिगा समुदाय का मुख्य मठ आदिचुनचनगिरी है, जो मांड्या में स्थित है.
Also Read: M B Patil का दावा, शेट्टार और सावदी के आने से पार्टी में लिंगायत नेता के तौर पर वरिष्ठता प्रभावित नहीं
अब बात करते हैं कुरुबा समुदाय की, जिसकी आबादी 7% है. फिलहाल, कुरुबा के सबसे बड़े नेता सिद्धारमैया हैं, जो कांग्रेस पार्टी की ओर से वोट मांगते नजर आ रहे हैं. कुरुबा समुदाय का मुख्य मठ श्रीगैरे है, जो दावणगेरे में स्थित है. यह तीन सीट पर ताकतवर है. इसके अलावा, कर्नाटक में मुस्लिम आबादी 13% है. वहीं, एससी 7 %, एसटी 7% कर्नाटक में है. ओबीसी की बात करें तो इनकी आबादी प्रदेश में 12 प्रतिशत है और ये 13 सीट पर ताकतवर हैं. अगड़ी जातियां प्रदेश में 3 प्रतिशत हैं जो 9 सीट पर ताकतवर है.