17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट: किसके सिर सजेगा ताज, किसका होगा सूपड़ा साफ, फैसले का दिन

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट 2023: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू ने धुंआधार प्रचार किया है. जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. अब सबको इंतजार है आज आने वाले नतीजों का. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है.

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट 2023: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान 10 मई को ही खत्म हो गया है. आज यानी शनिवार को चुनावी के नतीजे आने वाले हैं. आज साफ हो जाएगा कि किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज और किसका होगी सूपड़ा साफ. हालांकि नतीजा आने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी दलों ने जीत का दावा किया है. वहीं, जेडीएस भी किंगमेकर बनने का दावा कर रही है. ऐसे में कौन मारेगी बाजी इसके लेकर राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ी हुई है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 68.23 फीसदी मतदान हुए हैं.

एग्जिट पोल के नतीजे: मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. कर्नाटक चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 113 है. बात करें जी न्यूज और मैट्रिज के एग्जिट पोल की तो कांग्रेस को 41 फीसदी मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 36 फीसदी मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जनता दल (सेक्युलर) को 17 फीसदी मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं, टीवी 9 और पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल नतीजों में कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में यह अनुमान भी लगाया गया है कि जद (एस) को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं और बीजेपी को 83 से 95 और जेडीएस को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.

दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा: कर्नाटक चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू ने धुंआधार चुनाव प्रचार किया है. जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. अब सबको इंतजार है आज आने वाले नतीजों का. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. तीनों दलों के कई शीर्ष नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सहित कई और दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

मैदान में कितने प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2615 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. इन प्रत्याशियों में 901 निर्दलीय हैं. वहीं, भाजपा ने प्रदेश की सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि, कांग्रेस 221 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारी है. जेडीएस के 208 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के 208 उम्मीदवार, बीएसपी के 127 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, तो समाजवादी पार्टी ने 14 सीटों पर और एनसीपी ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. अन्य दलों के भी कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

36 केंद्रों में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना: मतगणना राज्य भर के 36 केंद्रों में सुबह 8 बजे शुरू होगी और चुनाव अधिकारियों को परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में, विशेषकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Also Read: जनसंघर्ष पदयात्रा में सचिन पायलट ने कर्नाटक में जीत का किया दावा, गहलोत सरकार पर साधा निशाना!

क्या टूटेगा 38 साल पुराना रिकॉर्ड: राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता में क्रमिक रूप से बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा तोड़ने की उम्मीद कर रही है. इसके लिए पार्टी मोदी इफेक्ट पर भरोसा जता रही है. वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है ताकि वह इसका इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर सके. लेकिन अगर दोनों दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.
भाषा इनपुट के साथ 

Also Read: Maharashtra: ‘अपने लोगों को इस्तीफा देने के लिए कहें पीएम मोदी’, उद्धव ठाकरे ने किया सरकार पर बड़ा हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें