कर्नाटक चुनाव: राहुल ने पीएम मोदी और अदाणी पर जमकर साधा निशाना, कांग्रेस की सत्ता में वापसी का जताया भरोसा

Karnataka Election 2023: राहुल ने कहा कि कर्नाटक में पार्टी के पक्ष में एक मजबूत अंदरूनी लहर है और उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कम से कम 150 सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की है. राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2023 9:14 AM

Karnataka Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और. राहुल ने पार्टी नेताओं से 150 से अधिक सीट पर जीत सुनिश्चित करने की अपील की. राहुल गांधी ने पार्टी से कहा है कि वो बीजेपी से सावधान रहे.

पीएम मोदी पर हमला: बता दें, राहुल गांधी दो दिनों के लिए कर्नाटक दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने बीजेपी, गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर आग उगली. राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया. गौरतलब है कि राहुल गांधी गौतम अदाणी को लेकर पीएम मोदी पर लगातार हमला करते रहे हैं.

राहुल गांधी की रद्द हो गई है संसद सदस्यता: बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए कर्नाटक के कोलार में ही राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद उन्हें मानहानि के मुकदमे से गुजरना पड़ा. कोर्ट में उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया और पिछले महीने उनकी संसद की सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया था.

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना: राहुल गांधी ने कहा कि देश की संस्थाओं पर नफरत, हिंसा और हमलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से भारत के विचार की रक्षा करना पार्टी के लोगों का कर्तव्य है. राहुल ने इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा, हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि नफरत और हिंसा, संस्थाओं पर हमले के मामले में भाजपा देश के लिए क्या कर रही है. ये ऐसी चीजें हैं जो सभी को दिखाई दे रही हैं.

Also Read: Karnataka Election: चुनाव से पहले बीजेपी में भगदड़ जारी, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने भी छोड़ी पार्टी

कर्नाटक में कांग्रेस में कांग्रेस की लहर: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हम कर्नाटक चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल ने कहा कि वो बहुत खुश है कि कांग्रेस के पक्ष में बहुत मजबूत लहर है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पार्टी चुनाव जीतने जा रही है. राहुल ने संकेत दिया कि इस चुनाव में करीबी मुकाबले पर्याप्त नहीं होंगे और राज्य के नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पार्टी विधानसभा की कुल 224 सीट में से कम से कम 150 सीट पर जीत हासिल करे.

भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version