Karnataka Polls Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस ने 131 सीट जीत ली हैं, वहीं, कुछ सीटों पर पार्टी बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने 61 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और चार पर आगे चल रही है. जनता दल सेक्युलर ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है की बीजेपी को हराना ही हमारा लक्ष्य है.
लोकसभा चुनाव के संकेत: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद के परिदृश्य का संकेत है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिली है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता गंवानी पड़ी है. पवार ने संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम का रुझान 2024 लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है.
एनसीपी चीफ ने कहा कि बीजेपी केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में सत्ता से बाहर है. पवार ने कहा कि उनका विचार है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत में भूमिका निभाई है.
जनता ने बीजेपी को नकार दिया: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी भी कर्नाटक में कुछ सीटों से चुनाव लड़ी थी, लेकिन यह सिर्फ प्रयास मात्र था. पवार ने कहा कि जनता ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे को नकार दिया है. उन्होंने कहा, तस्वीर अब साफ है कि लोग ऐसे तंत्र को नकार रहे हैं जहां पूरी सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में है.
भाषा इनपुट से साभार