16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा तो हमलावर हुई कांग्रेस, कर दी निष्कासन की मांग

भाजपा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी की सराहना करती है. कभी अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया था, लेकिन आज वह वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं, जिनका भव्य स्वागत होता है. उन्होंने कहा कि उनकी (मोदी) की तुलना सांप और कोबरा से की जाती है और जहरीला कहा जाता है.

बेंगलुरु/नई दिल्ली : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के जवाब में सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ करार दिया. इसे लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए यतनाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यतनाल की इस भद्दी टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक में हार सुनिश्चित नजर आने के कारण भाजपा नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है.

चीन-पाक के एजेंट के रूप में काम करती हैं सोनिया : यतनाल

कर्नाटक के बीजापुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने एक चुनावी सभा में कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करती है. कभी अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया था, लेकिन आज वह वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं, जिनका भव्य स्वागत होता है. उन्होंने कहा कि उनकी (मोदी) की तुलना सांप और कोबरा से की जाती है और जहरीला कहा जाता है. जिन सोनिया गांधी की अपनी पार्टी में वाहवाही करते रहते हैं, क्या वह विषकन्या हैं? सोनिया गांधी ने देश को बर्बाद कर दिया. वे चीन और पाकिस्तान के एजेंट के रूप में काम करती हैं.

खरगे ने पीएम मोदी को कहा था जहरीले सांप

भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के बयान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी, हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था. गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा था कि गलती मत कीजिए. मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं, तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा. अगर आप छुएंगे, तो मर जाएंगे. खरगे के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था.

भाजपा नेताओं ने राजनीतिक संतुलन खो दिया : सुरजेवाला

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है. विधानसभा चुनावों में आसन्न हार से बौखलाई भाजपा अब घिनौनी राजनीति पर उतर आई है. सुरजेवाला ने दावा किया कि मर्यादा और राजनीतिक शुचिता को ताक पर रख कर भाजपा नेता और मोदी जी के पसंदीदा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को ‘विषकन्या’ और ‘चीन और पाकिस्तान की एजेंट’ कह कर भाजपा के असली चरित्र का परिचय दिया है.

Also Read: ‘शब्द राहुल गांधी के और ‘संस्कार’ सोनिया गांधी के’, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास पर स्मृति ईरानी का तंज

पीएम मोदी और बोम्मई के इशारे पर यतनाल ने की टिप्पणी : कांग्रेस

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर यतनाल ने यह टिप्पणी की है. सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू गांधी परिवार को अपशब्द कहने की आदत बनाई हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को ‘कांग्रेस की विधवा’ के साथ-साथ ‘जर्सी गाय’ तक कहा था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सोनिया गांधी सिर्फ़ चुनी हुई सांसद ही नहीं हैं, बल्कि वह इस देश के लिए शहीद हुए एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी हैं और उनके खिलाफ इन अशोभनीय शब्दों को कर्नाटक कभी माफ नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें