18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections Result 2024: शुरुआती रुझान में एनडीए 290 और इंडिया गठबंधन 226 सीटों पर आगे

Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश में मंगलवार को 29 सीट के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 29 सीट पर आगे है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की मतणगना में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मंगलवार को कांटे की टक्कर हो रही है.

Lok Sabha Elections Result 2024: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना 4 जून 2024 मंगलवार को जारी है. मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू हो गया. मतगणना के दौरान 543 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) करीब 290 सीटों से बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन भी करीब 226 सीटों पर बढ़त में है. राज्यों की बात की जाए, तो भाजपा शासित मध्य प्रदेश की सभी सीटों एनडीए बढ़त बनाए हुए है. वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अमित शाह आगे चल रहे हैं.

पंजाब में कांग्रेस छह सीट और आप चार सीट पर आगे

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआत रुझानों में कांग्रेस छह सीटों पर और आम आदमी पार्टी (आप) चार सीटों पर आगे हैं. रुझानों के अनुसार, कांग्रेस अमृतसर, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर और पटियाला सीटों पर आगे है, जबकि ‘आप’ होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, संगरूर और बठिंडा सीटों पर आगे है. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह खडूर साहिब सीट से आगे हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक का बेटा सरबजीत सिंह खालसा फरीदकोट सीट से आगे है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल बठिंडा लोकसभा सीट से अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और ‘आप’ प्रत्याशी गुरमीर सिंह खुड़ियां से शुरुआती रुझानों में पीछे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, तीन बार की सांसद हरसिमरत 490 वोटों से पीछे हैं. पंजाब में 13 लोकसभा सीट और चंडीगढ़ सीट पर हुए चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई.

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पीछे

जम्मू-कश्मीर में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, यह जानकारी मंगलवार को मतगणना के पहले घंटे की है. अब्दुल्ला बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं, जबकि महबूबा अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और स्वतंत्र उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद से मतगणना के पहले घंटे में 2,600 से अधिक मतों से पीछे हैं.

राजस्थान में भाजपा के 13 उम्मीदवार आगे, नौ सीट पर कांग्रेस को बढ़त

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के 13 उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे हैं. वहीं कांग्रेस नौ सीट पर बढ़त बनाए हुए है. ‘इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) तथा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) एक-एक सीट पर आगे हैं. सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार साढ़े नौ बजे तक के रूझान में ओम बिरला कोटा सीट पर 2,096 मतों से, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट पर 1,277 मतो और भूपेंद्र यादव अलवर सीट पर 4490 मतों से आगे हैं. भाजपा के अन्य उम्मीदवार जयपुर, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, पाली, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और झालावाड़-बारां में आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और बाड़मेर सीट पर आगे हैं. ‘इंडिया’ उम्मीदवार अमरा राम (माकपा) और हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) क्रमशः सीकर और नागौर सीट पर लागे। बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित बीएपी उम्मीदवार राजकुमार रोत 9,671 वोट से आगे हैं.

गुजरात में 22 सीट पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस को बढ़त

गुजरात में 25 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के प्रारंभिक रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 22 लोकसभा सीट पर और कांग्रेस तीन संसदीय क्षेत्रों में आगे है. अधिकारियों के अनुसार, गांधीनगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह तथा पोरबंदर से केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के मुकाबले आगे बने हुए हैं. रुझानों में बनासकांठा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जेनीबेन ठाकोर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार रेखा चौधरी पर बढ़त बना रखी है. साबरकांठा में कांग्रेस प्रत्याशी और आदिवासी नेता तुषार चौधरी आगे हैं. वड़ोदरा सीट पर भाजपा के हेमंत जोशी को बढ़त मिलती दिख रही है. अहमदाबाद (पूर्व), पंचमहल, छोटा उदेपुर, बारदोली, वलसाड, भावनगर, पोरबंदर और भरूच में भी भाजपा उम्मीदवार आगे हैं.

करनाल में मनोहर लाल खट्टर और गुरुग्राम में राज बब्बर आगे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर आगे हैं. खट्टर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिव्यांशु बुद्धिराजा से 3,388 मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राज बब्बर से पीछे हैं. बब्बर 17,462 मतों से आगे हैं.

बंगाल में तृणमूल 19 सीट, भाजपा 17 सीट पर आगे

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की मतणगना में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मंगलवार को कांटे की टक्कर हो रही है. डाक मतपत्रों की गिनती के शुरुआती चरण के बाद तृणमूल 19 सीट सीट पर जबकि भाजपा 17 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल उम्मीदवार और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अभिजीत दास से आगे हैं. हुगली से तृणमूल प्रत्याशी रचना बनर्जी डाक मतपत्रों की गिनती के बाद अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से आगे हैं. तृणमूल उम्मीदवार और तीन बार की सांसद शताब्दी रॉय बीरभूम सीट से अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की पिया साहा से आगे हैं.

कर्नाटक में भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश चौटा कांग्रेस के पुजारी से आगे

कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी पर 8,514 मतों से बढ़त बना ली है. दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने बताया कि पहले चरण में 83,287 मतों की गणना की गई है और इनमें से भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश चौटा को कुल 44,802 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी को 36,288 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार पहले चरण की गणना के बाद भाजपा के उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने कांग्रेस के पद्मराज आर पुजारी पर 8,514 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीट हैं और यहां दक्षिण कर्नाटक एवं तटीय कर्नाटक की 14 सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को एवं शेष उत्तर कर्नाटक की 14 सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था.।

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर भाजपा आगे

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 29 सीट के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 29 सीट पर आगे है. भाजपा उम्मीदवार इंदौर से शंकर लालवानी, खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, देवास से महेंद्र सोलंकी, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार, धार से सावित्री ठाकुर, दमोह से राहुल लोधी आगे हैं. इसी तरह बालाघाट से भारती पारधी, शहडोल से हिमाद्री सिंह, राजगढ़ से रोडमल नागर, मंदसौर से सुधीर गुप्ता,खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटील, भोपाल से आलोक शर्मा, भिंड से संध्या राय, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, सागर से लता वानखेड़े, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर बढ़ते बनाए हुए हैं.

बिहार की 40 सीट में से राजग पांच पर, राजद एक सीट पर आगे

बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पांच सीट पर और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से और गिरिधारी यादव बांका निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद पटना साहिब और गोपाल जी ठाकुर दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से आगे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के कुमार सर्वजीत से 1,962 मतों से आगे हैं. बांका लोकसभा सीट पर राजद के जय प्रकाश नारायण यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के गिरिधारी यादव से 1281 मतों से आगे हैं. बिहार की कुल 40 सीट के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है.

Repo Rate: लोन सस्ता या महंगा करेगा आरबीआई, रेपो रेट पर फैसला 7 जून को

दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे

निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगे है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पार्टी की पश्चिमी दिल्ली की उम्मीदवार कमलजीत सहरावत 12,400 मतों से आगे हैं, जबकि उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया 16,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन से है. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.

रिकॉर्ड हाई से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1700 अंकों की बड़ी गिरावट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें