Loading election data...

क्या लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बिखर रहा I.N.D.I.A गठबंधन, कुरुक्षेत्र में हार का ठीकरा AAP ने कांग्रेस पर फोड़ा

Aam Aadmi Party: कुरुक्षेत्र में मिली हार से आम आदमी पार्टी बौखला गई है. यहीं नहीं AAP ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ना शुरू कर दिया है. आन नेता अनुराग ढांडा ने कांग्रेस पर भीतर घात का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आप ने संकेत दिया है कि वो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के मूड में है.

By Pritish Sahay | June 8, 2024 1:33 PM
an image

Aam Aadmi Party: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच का समीकरण ठीक नहीं चल रहा है. कुरुक्षेत्र में अपने प्रत्याशी की हार से बौखलाई आम आदमी पार्टी ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी हार के लिए कांग्रेस पर भीतरघात का आरोप लगा रही है. पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कुरुक्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी सुशील गुप्ता की हार को लेकर कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगा दिए है. हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कांग्रेस को घेर रही है आम आदमी पार्टी
दरअसल 18वीं लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र में आप उम्मीदवार को खड़ा किया था. लेकिन आम आदमी पार्टी प्रत्याशी यहां से चुनाव हार गये. इस हार से आम आदमी पार्टी बौखला गई है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि जिस विधानसभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधायक हैं, वहां पर आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार हार जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह इत्तेफाक नहीं है.

विधानसभा की तैयारी में जुटा है AAP
लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेज कर दी है. साथ ही हार से बौखलाई AAP कांग्रेस पर निशाना साध रही है. गौरतलब है कि इससे पहले आम नेता गोपाल राय ने भी साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव के लिए हमारा गठबंधन था लेकिन दिल्ली विधानसभा का चुनाव हम अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में भी पार्टी का अब यही रुख होगा, कहकर साफ कर दिया है कि फिलहाल आम आदमी पार्टी किसी के साथ गठबंधन करने के मूड में नहीं है.

कांग्रेस पर भीतरघात करने का आरोप
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए.उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अशोक अरोड़ा पर भीतरघात का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी चुनाव जीते. गौरतलब है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने चुनाव लड़ा था. खुद सीएम केजरीवाल ने उनके समर्थन में प्रचार किया था. इसके बाद भी वो चुनाव हार गये. अब आम आदमी पार्टी इस हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने में लगी है. 

Also Read: CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की उठी मांग

Exit mobile version