Lok Sabha Election 2024: ‘जेल का जवाब वोट से’, लोकसभा चुनाव को लेकर AAP का अनोखा अभियान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के लिए जनता से समर्थन मांगने के लिए सोमवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू की.

By ArbindKumar Mishra | April 8, 2024 2:47 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, अरविदं केजरीवाल को एक बड़ी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव के दौरान गिरफ्तार किया गया है. हम ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आप (लोग) केजरीवाल को सशक्त बनाएं.

आप नेता लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे

पाठक ने कहा कि अभियान के तहत ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता उन चार लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली में ‘आप’ कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. ‘आप’ ने नयी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पश्चिम दिल्ली में उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस के हिस्से में उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट आई हैं.

गोपाल राय ने लोगों से ‘तानाशाही’ का जवाब अपने वोट से देने का आग्रह किया

‘आप’ की दिल्ली ईकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से ‘तानाशाही’ का जवाब अपने वोट से देने का आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने चुना था. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए काम किया. दिल्ली की जनता उन्हें वोट के जरिए जवाब देगी. हम इस अभियान को घर-घर तक ले जाएंगे और इस चुनाव को एक आंदोलन में बदल देंगे.

‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान को घर-घर तक पहुंचाएंगे : संजय सिंह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के अभियान पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे. अरविंद केजरीवाल को तानाशाही के कारण झूठे मुकदमें लगाकर जेल में रखा गया है. इसे याद करेंगे और ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान को घर-घर तक पहुंचाएंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि जब वह वोट देने जाएं तो केजरीवाल का चेहरा याद करें. संजय सिंह आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में इसी हफ्ते जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं.

ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Also Read: ‘भारी जुर्माना लगाना चाहिए’, अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

Exit mobile version