21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 16 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, ADR रिपोर्ट में खुलासा

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के 102 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में 1618 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 252 यानि 16 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Lok Sabha Election 2024: नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म(एडीआर) ने उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण कर यह दावा किया है. एडीआर के अनुसार आपराधिक रिकॉर्ड वाले कुल 252 उम्मीदवार में से 161 (10 फीसदी) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें से 7 के खिलाफ हत्या, 18 के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध और 35 के खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं. अगर पार्टियों के आधार पर देखें तो भाजपा के 77 में से 28 (36 फीसदी), कांग्रेस के 56 में से 19 (34 फीसदी), राजद के चार में चार (100 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पहले चरण में डीएमके के 59 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में डीएमके के 59 फीसदी, सपा के 43 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस के 40 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. पहले चरण में 102 लोकसभा क्षेत्रों में से 42 क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट ऐसे क्षेत्र में जारी होता है, जहां आपराधिक छवि वाले एक से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं.

28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

अगर संपत्ति की बात करें तो एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 28 फीसदी है. इसमें भाजपा के 90 फीसदी और कांग्रेस के 88 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 77 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 23.37 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 56 उम्मीदवार की औसत संपत्ति 31.22 करोड़ रुपये है. राजद के चार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.93 करोड़ रुपये, डीएमके के 22 उम्मीदवार की 27.79 करोड़ रुपये है.

Also Read: संजय दत्त करनाल से कांग्रेस की टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें एक्टर ने क्या दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें