25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arjun Singh Barrackpore Seat Result 2024 : बैरकपुर लोकसभा सीट से जीते पार्थ भौमिक कहा,खत्म करेंगे गुंडाराज

Arjun Singh Barrackpore Seat Result 2024 : मतगणना के अब तक आए रुझानों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह फिलहाल पीछे चल रहे है और तृणमूल प्राथी पार्थ भौमिक लगभग 21 हजार वोटों से आगे है.हालांकि चुनावी समीकरण कभी भी बदल सकता है.

Arjun Singh Barrackpore Seat Result 2024 : पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Seat) पारंपरिक तौर पर कांग्रेस और वामदलों के आधिपत्य वाला क्षेत्र माना जाता रहा है. लेकिन हाल के वर्षों में देखें तो यहां सीधी लड़ाई भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच है. मतगणना के अब तक आए रुझानों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह फिलहाल पीछे चल रहे है और तृणमूल प्राथी पार्थ भौमिक लगभग 61 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बैरकपुर में गुंडाराज को खत्म करेंगी.

बैरकपुर लोकसभा सीट से जीते पार्थ भौमिक

बैरकपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक करीब साढ़े 3 लाख वोट पाकर जीत हासिल किया. अर्जुन सिंह को 2,70 हजार से अधिक वोट मिला है. 61 हजार वोटों से अर्जुन सिंह को पार्थ भौमिक ने मात दे दिया.

Exit Poll 2024 : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को नकारा, नतीजों को लेकर किया बड़ा दावा

2019 में तृणमूल से भाजपा में गये अर्जुन सिंह ने दर्ज की थी जीत

जबकि श्री तोपदार को 42.84 फीसदी से ही संतोष करना पड़ा. 2014 में भी दिनेश त्रिवेदी ने अपनी सफलता को दोहराया और विजय प्राप्त की. उन्हें 4.79 लाख वोट मिले. कुल वोटों का 45.59 फीसदी हासिल कर उन्होंने माकपा की सुहासिनी अली को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. सुहासिनी अली को 2.72 लाख वोट मिले थे. लेकिन 2019 में तृणमूल से भाजपा में गये अर्जुन सिंह ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और दिनेश त्रिवेदी को परास्त किया. बैरकपुर की राजनीति से ओत-प्रोत तरीके से जुड़े अर्जुन सिंह को इस चुनाव में 4.72 लाख वोट मिले. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे दिनेश त्रिवेदी को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. दिनेश त्रिवेदी को 4.58 लाख वोट मिले. अर्जुन सिंह को जहां कुल मतदान का 42.82 फीसदी मिला वहीं दिनेश त्रिवेदी को 41.48 फीसदी मिला.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, चुनाव में हार सामने देख टीएमसी की हताशा चरम पर

बैरकपुर के 07 विधानसभा क्षेत्र

  • आमडांगा तृणमूल रफीकुर रहमान
  • बीजपुर तृणमूल सुबोध अधिकारी
  • नैहाटी तृणमूल पार्थ भौमिक
  • भाटपाड़ा भाजपा पवन कुमार सिंह
  • जगदल तृणमूल सोमनाथ श्याम
  • नोआपाड़ा तृणमूल मंजू बसु
  • बैरकपुर तृणमूल राज चक्रवर्ती

मतदाताओं के आंकड़े

  • कुल मतदाता 1433276
  • पुरुष मतदाता 739354
  • महिला मतदाता 693893
  • थर्ड जेंडर 000029

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें