Arun Govil Merrut Seat Result 2024: मेरठ में ‘जय श्री राम’, जीत गये अरुण गोविल, जनता ने जमकर लुटाया प्यार
Arun Govil Merrut Seat Result 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने सपा की सुनीता वर्मा को हरा दिया है.
Arun Govil Merrut Seat Result 2024: रामानंद सागर के ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार निभाकर जनता का भरपूर प्यार पाने वाले एक्टर अरुण गोविल को जनता ने वोट के रूप में लोगों ने खूब प्यार दिया. एक बार फिर से गोविल जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे. मेरठ लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव जीत लिया है. सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को उन्होंने 10 हजार वोटों से हरा दिया है.
जनता ने अरुण गोविल को भर-भर कर दिया प्यार
साल 2024 उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही खास है. इस साल न केवल सालों के वनवास के बाद अयोध्या में रामलल्ला की वापसी हुई है, बल्कि ऑन स्क्रीन राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी अपनी जन्मभूमि पर वापसी कर चुके हैं. अरुण गोविल को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ सीट पर उम्मीदवार घोषित किया था. अपने स्थानीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बाद इनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बड़ गई. जनता ने जितना प्यार और सम्मान उनके राम के किरदार पर लुटाया था, उतने ही प्यार से राजनीति में भी उनका स्वागत किया है.
राजनीति नही समाज सेवा करना चाहते हैं अरुण गोविल
अरुण गोविल को राजनीति में आने के कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. लेकिन राम मंदिर के निर्माण के बाद अरुण गोविल ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया और साल 2022 में भाजपा में शामिल हो गए. उनका मानना है कि वह इस माध्यम से राजनीति नही समाज सेवा करना चाहते हैं.
अरुण गोविल का फिल्मी दुनिया से लेकर रामायण तक का सफर
अरुण गोविल ने बॉलीवुड में साल 1977 में ताराचंद बड़जात्या की फिल्म पहेली से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद वह सावन को आने दो और सांच को आंच नहीं जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए. उसके बाद साल 1985 में उन्होंने विक्रम और बेताल में काम किया. इस टीवी शो में उनका किरदार विक्रम का था. कहानी नई और अलग होने के कारण दर्शकों ने इस शो को और विक्रम के किरदार को खूब पसंद किया. विक्रम और बेताल के बाद अरुण रामायण में नजर आए. रामायण साल 1987 में दूरदर्शन पर पहली बार प्रसारित होने वाला धारावाहिक था, जिसने पूरे भारत में एक अमिट छाप छोड़ी. रामायण में आज भी जिस किरदार को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है तो वह है भगवान श्री राम बने अरुण गोविल.