Narendra Modi: ‘पीएम मोदी सेना के बाद अर्धसैनिक बलों में भी लेकर आएंगे अग्निवीर योजना’, ओवैसी ने किया दावा

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में अबतक चार चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगा दिया है.

By ArbindKumar Mishra | May 16, 2024 6:30 PM

Narendra Modi: चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनआईए के साथ बातचीत में दावा किया, जिस तरह से पीएम मोदी सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीर’ योजना लाए, उसी तरह वह अर्धसैनिक बलों में भी यह योजना लाएंगे. उन्होंने आगे कहा, अगर पीएम मोदी ऐसा कदम उठाते हैं, तो बड़ा नुकसान होगा.

बेरोजगारी और महंगाई पर काबू नहीं पा सके मोदी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी और महंगाई पर काबू नहीं पा सके हैं. उन्होंने कहा, हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि मोदी जी को तीसरी बार पीएम न बनाएं.

औवेसी ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवैसी ने कहा, मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करूंगा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी हमेशा करते हैं. घुसपैठिया किसको कह रहे हैं पीएम मोदी? हिंदू महिलाओं से छीना गया मंगलसूत्र किसे दिया जाएगा? उनका इशारा सिर्फ मुसलमानों की तरफ है. कपड़े देखकर पहचानो किसने कहा था.

पूरा देश कह रहा भाजपा-राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा, पूरा देश कह रहा है कि भाजपा -राजग का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी’ गठबंधन वाले देश से भाजपा-राजग की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच ‘पीएम’ (प्रधानमंत्री) बनाएंगे. यानी हर साल एक नया पीएम. ये चाहते हैं कि भानुमती का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले. मोदी ने सवाल उठाया, क्या आपको पांच साल में पांच ‘पीएम’ मंजूर है? क्या पांच ‘पीएम’ देश को चला सकते हैं? क्‍या वे देश को बर्बाद नहीं करेंगे?

Also Read: ‘स्वाति मालीवाल के साथ खड़ी हूं, उम्मीद है केजरीवाल करेंगे इंसाफ’, दुर्व्यवहार मामले में बोलीं प्रियंका गांधी

Next Article

Exit mobile version