23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka Lok Sabha Election Result 2024: बांका से जदयू के गिरिधारी यादव जीते, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को फिर हराया

Banka Lok Sabha Election Result 2024: बांका लोकसभा का परिणाम आज घोषित हो गया. बांका से जदयू के गिरिधारी यादव जीते हैं.

Banka Lok Sabha Election Result 2024: बांका लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है. बांका में जदयू के उम्मीदवार गिरिधारी यादव ने जीत दर्ज की है. जेडीयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव ने सीधी लड़ाई में राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव को 103844 वोटों से हराया है. गिरिधारी यादव को 506678 मत प्राप्त हुआ जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को 402834 मत प्राप्त हुए.डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अंशुल कुमार ने गिरिधारी यादव को जीत का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया.

बांका की टक्कर और जीत-हार

बांका लोकसभा चुनाव के मैदान में एनडीए की ओर से जदयू ने गिरिधारी यादव तो महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ने जयप्रकाश नारायण यादव को उम्मीदवार बनाकर उतारा था. पिछले लोकसभा चुनाव में भी यही दोनों उम्मीदवार आमने-सामने हुए थे जिसमें जदयू के गिरिधारी यादव को जीत मिली थी. बांका यादव बाहुल्य क्षेत्र है और दोनों दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई थी. राजद की ओर से तेजस्वी यादव तो जदयू की तरफ से खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभाएं की थीं. इस बार दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जतायी जा रही थी.

बांका सीट पर पिछला चुनाव

1952 में जब पहला आम चुनाव देश में हुआ तब बांका संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में नहीं था. 1957 में इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का गठन हुआ. बांका लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. भागलपुर जिले का सुल्तानगंज भी बांका संसदीय क्षेत्र में ही आता है. बांका की सीमा झारखंड के गोड्डा से भी लगती है. लोकसभा चुनाव 2019 में जब राजद और जदयू के प्रत्याशी टकराए थे तो जदयू के प्रत्याशी को जीत मिली थी. पिछले चुनाव में जदयू की ओर से गिरिधारी यादव ने 477788 मत प्राप्त करके जीत दर्ज की थी. जबकि राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव को 277256 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि 2014 के चुनाव में जयप्रकाश नारायण यादव ने राजद का झंडा यहां अपनी जीत से गाड़ा था.

बांका सीट का इतिहास

बांका संसदीय सीट का इतिहास कहता है कि यहां से अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों को जीत मिलती रही. कभी कांग्रेस तो कभी जनसंघ के प्रत्याशी जीते. सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, समता पार्टी, राजद और जदयू को यहां जीत मिली. मधु लिमये और दिग्विजय सिंह यहां के नामी नेताओं में एक रहे. दिग्विजय सिंह ने यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर भी जीत दर्ज की थी. उनके विकास कार्यों में दिए योगदान को आज भी यहां के लोग नहीं भूले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें