Begusarai Lok Sabha Election Result 2024: गिरिराज सिंह को बड़ी जीत, अवधेश राय को 81480 वोट से हराया

Begusarai Lok Sabha Chunav Result 2024: बेगूसराय लोकसभा सीट पर क्या भाजपा के गिरिराज सिंह फिर से जीतेंगे या सीपीआई के अवधेश राय मारेंगे बाजी.

By Anand Shekhar | June 4, 2024 7:46 PM

Begusarai Lok Sabha Election Result 2024: बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगातार दूसरी जीत दर्ज क ल है. उन्होंने भाकपा के अवधेश कुमार राय को 81480 वोटों से हरा दिया हैं. गिरिराज सिंह को कुल 649331 वोट मिले हैं. वहीं 567851 वोटों के साथ अवधेश राय दूसरे नंबर पर हैं. गिरिराज सिंह ने पिछले चुनाव में भाकपा के चर्चित उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 4.22 लाख वोट के अंतर से हराया था. इस सीट पर 2009 में जदयू और 2014 में भाजपा का कब्जा रहा था.

S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1GIRIRAJ SINGHBharatiya Janata Party646912241964933150.15
2ABDHESH KUMAR ROYCommunist Party of India564310354156785143.86
3INDRAJEET KUMAR ROYIndependent129476129531

भूमिहार होते हैं निर्णायक

कभी वामपंथ का गढ़ रहे बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में भूमिहार मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. जो यहां के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने एक बार फिर फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, सीपीआई ने 10 में से 9 बार भूमिहार उम्मीदवारों को चुनने वाली बेगूसराय में पहली बार किसी गैर भूमिहार उम्मीदवार को मैदान में उतारा. सीपीआई ने यहां से अवधेश राय को टिकट दिया. इसके अलावा बसपा से चंदन कुमार यादव भी मैदान में थे.

कभी कांग्रेस का हुआ करता था दबदबा

एक जमाने में बिहार की उद्योगिक राजधानी माने जाने वाले बेगूसराय में कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था. यहां अब तक सबसे अधिक बार कांग्रेस ने ही जीत हासिल की है. वहीं भाकपा, जदयू और भाजपा ने इस सीट पर दो-दो बार जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 2014 के मोदी लहर में इस सीट पर अपना खाता खोला था. जिसके बाद वो लगातार जीतते आई है. 2014 में भाजपा के भोला सिंह तो 2019 में गिरिराज सिंह ने चुनाव जीता था. इस बार भी हैट्रिक लगाने की चाहत से ही भाजपा ने गिरिराज सिंह को टिकट दिया.

यहां 2019 का चुनाव रहा था सुर्खियों में

बेगूसराय में 2019 में चुनाव के दौरान लगभग दो माह तक देश के कोने-कोने से मीडिया कर्मियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, रचनाकारों, साहित्यकारों का मेला लगा था. तब यह सीट जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. कन्हैया को भाकपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं भाजपा से गिरिराज सिंह मैदान में थी . जिन्होंने चार लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version