बिहार में निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी टिकी हैं इसबार सबकी निगाहें, जानिए जनता कितना साथ देती रही है…

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जिन्हाेंने मुकाबले को रोचक बनाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 4, 2024 10:04 AM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती 4 जून को जारी है. सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी गयी है. पहले पोस्टल बैलेट गिने गए और फिर EVM के वोटों की गिनती शुरू हो गयी. बिहार में 40 लोकसभा सीटों का परिणाम आज सामने आएगा. प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती चल रही है. इस बार कई निर्दलीय प्रत्याशियों के भी भाग्य का फैसला होना है. कई चर्चित निर्दलीय चेहरों ने इसबार कई सीटों पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

इन निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला..

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आएंगे तो कई निर्दलीय उम्मीदवारों के भी भाग्य तय हो जाएंगे. इसबार कई निर्दलीय प्रत्याशियों की साख भी दांव पर है. इनमें कई चेहरे ऐसे हैं जो बेहद चर्चित हैं और उनकी उम्मीदवारी ने उस सीट के मुकाबले को दिलचस्प बनाए रखा है. पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय ताल ठोके तो काराकाट से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह मैदान में उतरे. सिवान सीट से दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना सहाब मैदान में हैं तो वहीं बक्सर से आइपीएस रहे आनंद मिश्र और ददन यादव निर्दलीय उतरे हैं. नवादा से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव भी काफी सुर्खियों में रहे. इसबार 200 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

ALSO READ: लालू और तेजस्वी को वोटों की गिनती में क्या भय सता रहा? बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी मिला फरमान..

बिहार में अंतिम बार कब जीते निर्दलीय उम्मीदवार..

मंगलवार को मतगणना शुरू हुई तो लोगों की नजरें चर्चित निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी है. कई सीटों पर इन उम्मीदवारों ने दोनों प्रमुख गठबंधन की नींद भी उड़ाकर रखी थी. अपने समर्थकों को वोट दिलाने में ये कितने सफल रहे हैं, इसका फैसला आज सामने आना है. बता दें कि बिहार में अंतिम बार 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी. बांका से दिग्विजय सिंह और सिवान से तब ओमप्रकाश यादव निर्दलीय जीते थे.

दूसरे नंबर पर भी रहे निर्दलीय प्रत्याशी

दिग्विजय सिंह के निधन के बाद बांका में 2010 में उपचुनाव हुआ तो उनकी पत्नी पुतुल कुमारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद से अभीतक कोई निर्दलीय उम्मीदवार बिहार में लोकसभा चुनाव नहीं जीता है. पिछले 6 लोकसभा चुनाव में यहां 2 ही निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. 2009 में ही 2 उम्मीदवार दूसरे नंबर पर भी रहे. लेकिन उसके बाद से दूसरे नंबर पर भी कोई निर्दलीय उम्मीदवार कब्जा नहीं जमा पाया.

Exit mobile version