15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Candidate First List: दिल्ली की 5 सीटों पर बड़ा उलटफेर, डॉ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी का टिकट कटा, 4 नये चेहरे

BJP Candidate First List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई हाई प्रोफाइल चेहरों को शामिल किया गया है. दिल्ली की सूची में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है.

दिल्ली की पांच में चार सीट पर बीजेपी ने उतारे नये चेहरे

बीजेपी ने पहली सूची में दिल्ली की पांच सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. लेकिन इस सूची में बड़ा उलटफेर किया गया है. जहां चार नये चेहरों को मैदान पर उतारा गया है, वहीं डॉ हर्षवर्द्धन और मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया गया है.

दिल्ली की चार सीटों पर नये चेहरे

दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें बीजेपी ने पहली सूची में पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. सूची में चार सीट पर नये चेहरों को मैदान पर उतारा गया है, तो उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को दोबारा टिकट दिया गया है. नये चेहरों में नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया गया है.

BJP Candidate First List: डॉ हर्षवर्द्धन और मीनाक्षी लेखी का टिकट कटा

बीजेपी की पहली सूची में दिल्ली से मौजूदा चार सांसदों का टिकट काट दिया गया है. जिसमें चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्द्धन और नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी बड़े चेहरे हैं. अन्य दो नामों में पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी शामिल हैं.

दिल्ली की पांच सीट पर उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली सीट- बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली- कमलजीत सहरावत
दक्षिणी दिल्ली- रामवीर सिंह बिधूड़ी
चांदनी चौक सीट- प्रवीण खंडेलवाल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी

टिकट मिलने के बाद क्या बोलीं- सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी

नई दिल्ली सीट से टिकट मिलने के बाद पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने कहा, मैं आभारी हूं. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी और प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करती हूं. अब की बार 400 पार’ के संकल्प के साथ, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार ‘प्रधानसेवक’ बनाने के लिए काम करेगा.

Also Read: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, सूची में 28 महिलाएं और 47 युवा नेता शामिल

Also Read: हजारीबाग से मनीष जायसवाल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, रांची से संजय सेठ और खूंटी से अर्जुन मुंडा को टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें