Loading election data...

BJP के मुकेश दलाल बिना वोटिंग ही जीत गए चुनाव, जानिए 18वीं लोकसभा के पहले विजयी प्रत्याशी को

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का खाता वोटिंग से पहले ही खुल गया है. उसने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2024 9:13 AM
an image

लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी के एक प्रत्याशी मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी. यह सीट है गुजरात की सूरत. यहां से कांग्रेस के नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी रविवार को खारिज कर दी गई थी क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रथम दृष्टया प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ी पाई थी. इसके बाद सूरत से कांग्रेस के एक अन्य उम्मीदवार सुरेश पडसाला का पर्चा भी खारिज हो गया. इससे गुजरात की प्रमुख विपक्षी पार्टी चुनाव मैदान से बाहर हो गई है और बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीते हैं.

कौन हैं मुकेश दलाल

बता दें कि गुजरात में 7 मई को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने सूरत लोकसभा क्षेत्र से मुकेश दलाल को मैदान में उतारा है. 63 साल के दलाल बीजेपी शासित सूरत नगर निगम की पूर्व स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं और वर्तमान में पार्टी की सूरत शहर इकाई के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं. वह पार्टी के शहर कार्यकारी सदस्य भी हैं. वह सूरत नगर निगम में 3 बार पार्षद, 5 बार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे.

किस समुदाय से रखते हैं ताल्लुक

बीजेपी के निर्विरोध चुने गए मुकेश दलाल गुजरात के मोढ़ा वणिक समुदाय से आते हैं. इससे पहले वह सूरत पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. दलाल को गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटील का करीबी माना जाता है. वह कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं और उसके बाद LLB और MBA किया है. बीजेपी से उनका जुड़ाव 1981 से है.

Bjp first won lok sabha surat seat before elections

सूरत सीट से कांग्रेस के अलावा पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. गुजरात बीजेपी के चीफ सीआर पाटील ने मुकेश दलाल को निर्विरोध जीतने पर बधाई दी.

Lok Sabha Election 2024: वोटिंग और नतीजों से पहले बीजेपी का खाता खुला, सूरत से मुकेश दलाल निर्विरोध जीते

चौंकाता रहा है बिहार के कटिहार का चुनाव परिणाम, सीमांचल की इस लोकसभा सीट का जानिए पूरा इतिहास..

Bjp first won lok sabha surat seat before elections

रिटर्निंग अफसर ने बताया कि इस सीट के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. उन्होंने बाद में उसे वापस ले लिया. बीएसपी के प्यारेलाल भारती ने सोमवार दोपहर 2 बजे अपना पर्चा वापस लिया है.

Exit mobile version