Loading election data...

Jharkhand News: लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों की जांच कर करें कार्रवाई, सीईओ के रवि कुमार ने दिए निर्देश

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों की जांच कर कार्रवाई करें. छूटे हुए नामों को मतदाता सूची में जोड़ें.

By Guru Swarup Mishra | June 14, 2024 3:35 PM
an image

रांची: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों के निराकरण को लेकर की जा रही कार्रवाई के लिए सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. धुर्वा के निर्वाचन सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची से गलत विलोपन की कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका नियमानुसार सत्यापन करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें. छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को गति देने समेत अन्य निर्देश दिए.

छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के आवंटन के क्रम में बनायी गयी एएसडी सूची से मिलान करते हुए मतदाता सूची से शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं मृत मतदाताओं का नियमानुसार विलोपन करें. अभी भी जिन मतदाताओं के पास पुराना लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र है, उसे बदलते हुए नए रंगीन मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही किसी भी कारण अब तक छूटे मतदाताओं को भी मतदाता सूची से जोड़ें.

स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को गति दें

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके लिए पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण कार्य की प्रक्रिया को गति दें. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ सुपरवाइजर घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किये गए कार्यों का सत्यापन करें. बीएलओ द्वारा सत्यापित घरों में से 10% घरों का बीएलओ सुपरवाइजर भौतिक सत्यापन करें एवं मुख्यालय द्वारा दिये गए स्टिकर चिपकाएं.

1 जुलाई से जिलों का भ्रमण करेंगे अधिकारी

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 1 जुलाई से मुख्यालय के पदाधिकारी जिलों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान जिला कार्यालय द्वारा मतदाता सूची को स्वच्छ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए मापदंडों के अनुरूप किये गए कार्यों की समीक्षा करेंगे.

समीक्षा बैठक में ये थे मौजूद

इस अवसर पर ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के एईरओ, आरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्प डेस्क मैनेजर सहित जिलों में निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी जुड़े थे.

Also Read: ADR Report: झारखंड के 93 फीसदी सांसद हैं करोड़पति, सिर्फ कालीचरण मुंडा नहीं हैं इस लिस्ट में

Exit mobile version