चतरा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: बैंड-बाजा व बम-पटाखे के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, केएन त्रिपाठी ने लगाया ये आरोप
चतरा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की निर्णायक बढ़त को देखते हुए बैंड बाजा व बम-पटाखे के साथ बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने इन पर फायरिंग करने का आरोप लगाया.
चतरा, दीनबंधु: चतरा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की निर्णायक बढ़त को देखकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. बैंड-बाजा व बम-पटाखे फोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया जाने लगा. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने इन पर फायरिंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये उचित नहीं है. इस क्रम में वे डीएसपी और पुलिस के जवान से भी उलझ गए. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उपायुक्त रमेश घोलप से भी की है.
बैंड-बाजे के साथ बम और पटाखे फोड़कर मना रहे जश्न
चतरा में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की निर्णायक बढ़त के बाद मतगणना केंद्र के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता बैंड-बाजे के साथ बम और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाने लगे. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह 12वें राउंड तक करीब 1 लाख 25 हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से आगे चल रहे थे. 18वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी एक लाख 42 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
केएन त्रिपाठी ने जतायी नाराजगी
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाता देख कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी नाराज हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता और कालीचरण सिंह के समर्थक खुशी में फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये उचित नहीं है.
डीएसपी व पुलिस के जवानों से उलझे, डीसी से शिकायत
नाराज कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार व पुलिस के जवानों के साथ भी उलझ गये. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने मामले की शिकायत जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप से भी की है.
Also Read: चतरा लोकसभा सीट पर लगातार दो बार जीते भाजपा के सुनील कुमार सिंह, 2024 में कटा पत्ता