24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chirag Paswan Hajipur Seat Result 2024: चिराग पासवान की किस्मत का आज होगा फैसला, हाजीपुर सीट पर रहेगी सबकी नजरें…

Chirag Paswan Hajipur Seat Result 2024: हाजीपुर संसदीय सीट के परिणाम पर सबकी निगाहें रहेंगी. यहां से चिराग पासवान उम्मीदवार बनकर ताल ठोक रहे हैं.

Chirag Paswan Hajipur Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना मंगलवार को होने जा रही है. बिहार की 40 संसदीय सीटों में कुछ हॉट सीटें भी हैं जिसपर सबकी निगाहें विशेष तौर पर बनी रहेंगी.इन्हीं सीटों में एक सीट है हाजीपुर. जहां से लोजपा(रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने उम्मीदवार बनकर ताल ठोकी थी. चिराग पासवान की किस्मत का फैसला भी 4 जून को होने वाला है. हाजीपुर ने चिराग पासवान को कितना आशीर्वाद दिया है, जनता का फैसला सामने आना है.

हाजीपुर सीट का मुकाबला..

हाजीपुर लोकसभा सीट इसबार काफी सुर्खियों में रही. इसकी बड़ी वजह थी कि चिराग पासवान ने जमुई सीट को छोड़कर हाजीपुर से ताल ठोकी है. उन्होंने अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को यहां से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और उम्मीदवार बनकर पर्चा दाखिल किए थे. उनका मुख्य मुकाबला यहां राजद और बसपा के उम्मीदवार से है. हालांकि मंगलवार को ही इसका फैसला हो जाना है कि हाजीपुर से किसे जनादेश मिला है.

जमुई छोड़कर हाजीपुर आए चिराग

रामविलास पासवान को हाजीपुर से रिकॉर्ड जनसमर्थन मिलता रहा. उन्होंने यहां से कई बार जीत दर्ज की. हाजीपुर को रामविलास पासवान का गढ़ कहा जाता था. उनके बाद रामविलास पासवान के ही भाई पशुपति पारस यहां से उम्मीदवार बनाए गए और जीतकर संसद पहुंचे थे. लेकिन चाचा-भतीजे में इस सीट को लेकर टकराव शुरू हुआ और जब दोनों परिवार के रिश्ते बिगड़े तो चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट अपने पास रखने और पिता की विरासत का हकदार खुद को बताते हुए यहां से ताल ठोकी थी. एनडीए ने चिराग पासवान को तवज्जो देते हुए 5 सीटें दीं तो हाजीपुर भी इसमें शामिल था. जिसके बाद चिराग पासवान यहां से उम्मीदवार बने.

राजद और बसपा उम्मीदवार से टक्कर

चिराग पासवान का मुकाबला यहां से राजद उम्मीदवार राजद के शिव चंद्र राम और बसपा के शशि स्वराज से देखा जा रहा है. परिणाम सामने आने के बाद तय होगा कि कौन किसपर भारी पड़ा है. बता दें कि चिराग पासवान के लिए खुद पीएम मोदी ने यहां जोरदार जनसभा की थी और चिराग पासवान की जमकर तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें