20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की एक गलती और बीजेपी को मिली लोकसभा चुनाव 2024 की पहली जीत, जानें पूरा मामला

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कराए गए. 7 चरणों में कराए जा रहे चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. लेकिन परिणाम आने से पहले ही बीजेपी को आम चुनाव में पहली जीत मिल गई है. बीजेपी को यह जीत कांग्रेस की गलती के कारण मिली है.

Lok Sabha Election 2024: गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. यह मौजूदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पहली जीत है. जिलाधिकारी सह चुनाव अधिकारी सौरभ पारधी ने दलाल को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपने के बाद कहा, मैं घोषणा करता हूं कि भाजपा उम्मीदवार मुकेश कुमार चंद्रकांत दलाल को सूरत संसदीय क्षेत्र से सदन के लिए विधिवत निर्वाचित घोषित किया जाता है.

कैसे हुई बीजेपी उम्मीदवार की जीत

सूरत जिला चुनाव कार्यालय के अनुसार दलाल को छोड़कर सूरत लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी आठ उम्मीदवारों ने अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया जिनमें चार निर्दलीय, तीन छोटे दलों के और बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल भारती शामिल हैं.

कांग्रेस की एक गलती की वजह से बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत

सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को जीत कांग्रेस की गलती के कारण मिली. रविवार को निर्वाचन अधिकारी ने सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगति होने के बाद रद्द कर दिया था. कुंभानी का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया था. नीलेश कुंभानी ने जिसे अपना प्रस्तावक बनाया था, उसने चुनाव आयोग में हलफनामा देकर कहा कि वो कांग्रेस उम्मीदवार के प्रस्तावक नहीं हैं और उनका हस्ताक्षर नहीं है. चुनाव आयोग ने प्रस्तावकों को पेश करने का आदेश दिया, लेकिन कुंभानी के प्रस्तावक पेश नहीं हो पाए. कुंभानी ने बताया कि तीनों प्रस्तावकों से उनकी बात हुई थी, लेकिन अब उनका फोन बंद आ रहा है.

जीत के बाद क्या बोले मुकेश दलाल

सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर बीजेपी के मुकेश दलाल ने कहा, आज मुझे निर्विवादित विजय घोषित किया गया है तो गुजरात और देश में पहला कमल खिला है. मैं मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के सीएम और राज्य भाजपा प्रमुख को धन्यवाद देता हूं. यह पूर्ण बहुमत सरकार के गठन की दिशा में पहला कदम है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुंभानी का नामांकन भाजपा के इशारे पर रद्द किया गया. पार्टी ने कहा कि वह इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी.

मुकेश दलाल को मिल रही बधाईयां

भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल भेंट किया है. मैं सूरत लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं.

7 मई को 25 सीटों पर होगा मतदान

गुजरात की सभी 26 सीट के लिए 7 मई को मतदान प्रस्तावित है , लेकिन सूरत सीट का नतीजा पहले ही आ जाने के कारण अब उस दिन 25 सीट पर मतदान होगा. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 26 सीट पर जीत हासिल की थी.

Also Read: कौन हैं BJP के पहले प्रत्याशी, जो बिना वोटिंग ही जीत गए चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें