Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, रूस-यूक्रेन युद्ध सहित इन विज्ञापनों पर आपत्ति

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों और मोदी का परिवार संबंधी प्रचार सामग्री को लेकर चुनाव आयोग का रूख किया है. कांग्रेस एक्स पर बीजेपी के विज्ञापनों की पूरी सूची जारी की है, जिसपर आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई की मांग की है.

By ArbindKumar Mishra | March 25, 2024 6:44 PM

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. चुनाव आयोग के सामने सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, बीजेपी के झूठे विज्ञापनों में 2जी आवंटन मुद्दे को उछाला गया है. कांग्रेस ने आयोग से आग्रह किया कि इस तरह के विज्ञापन को हटाया जाए और कार्रवाई की जाए.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की ओर से आधिकारिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. विज्ञापनों में सशस्त्र बलों का उपयोग आयोग के कई निर्देशों का उल्लंघन है.

व्हाट्सएप के जरिये मोदी के पत्र पर भी कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का पत्र ‘व्हाट्सएप’ के जरिये भेजे जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के प्रचार के लिए पीएमओ के लैटरहेड का उपयोग कैसे किया जा सकता है. हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है.

कांग्रेस ने मेट्रो और पेट्रोल पंप में पीएम मोदी की तस्वीर पर भी आपत्ति जताई

कांग्रेस ने आयोग से आग्रह किया कि दिल्ली मेट्रो में लगे ‘मोदी की गारंटी’ वाले विज्ञापन को भी हटाया जाए. कांग्रेस ने कहा कि सरकारी निकायों, कार्यालयों, पेट्रोलपंप से लोकसभा चुनावों की अवधि के लिए, वहां लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें हटाई जाएं क्योंकि इनसे आचार संहिता का उल्लंघन होता है.

कांग्रेस ने बीजेपी के विज्ञापनों की सूची जारी की

  • BJP ने 2G पर एक वीडियो जारी किया, जो पूरी तरह अनुचित है
  • रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के फर्जी दावे वाले वीडियो
  • विज्ञापन में सेना का इस्तेमाल
  • ‘मोदी की गारंटी’ जैसे विज्ञापन
  • BJP की स्टेट यूनिट द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट
  • PM मोदी द्वारा धर्म और धार्मिक बातों का कटाक्ष के रूप में इस्तेमाल
  • सांसद शोभा करंदलाजे का तमिलनाडु से जुड़ा बयान

Next Article

Exit mobile version