Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने सोमवार को जारी अपनी सूची में पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को मैदान में उतरा. जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह बराड़ को लुधियाना से मैदान में उतारा गया.
खदूर साहिब लोकसभा सीट सेजसवीर सिंह गिल का टिकट कटा
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बताया गया है. पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से वर्तमान सांसद मनीष तिवारी को इस बार चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है.
पंजाब की सभी 13 सीटों पर एक जून को मतदान
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा. जबकि मतगणना चार जून को होगी.
कांग्रेस की सूची पर एक नजर
गुरदासपुर – सुखजिंदर सिंह रंधावा
लुधियाना – अमरिंदर सिंह बराड़
खदूर साहिब – कुलबीर सिंह जीरा
आनंदपुर साहिब – विजय इंदर सिंघला