Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, राज बब्बर गुड़गांव से लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को एक और सूची जारी की. जिसमें 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की नयी सूची में हरियाणा की एक सीट, हिमाचल प्रदेश की दो सीट और महाराष्ट्र की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
राज बब्बर गुड़गांव से लड़ेंगे चुनाव
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दिग्गज नेता राज बब्बर को कांग्रेस ने हरियाणा के गुड़गांव लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. अब तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे राज बब्बर पहली बार हरियाणा में अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने जा रहे हैं. उन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.
कांग्रेस ने आनंद शर्मा को कांगड़ा से मैदान में उतारा
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा सीट से वरिष्ठ नेता आनंद कुमार को टिकट दिया है. जबकि हमीरपुर सतपाल रायजादा को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रहे आनंद शर्मा लंबे समय तक राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. उनका उच्च सदन का कार्यकाल अप्रैल, 2022 में पूरा हुआ था, हालांकि इसके बाद पार्टी ने राज्यसभा नहीं भेजा.
हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे कांग्रेस के सतपाल रायजादा
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सतपाल रायजादा को टिकट दिया गया है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे.
हिमाचल प्रदेश में एक जून और हरियाणा में 25 मई को मतदान
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट के लिए एक जून और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.