Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हैदराबाद से माधवी लता के खिलाफ वलीउल्लाह समीर को उतारा

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची बुधवार को जारी की. जिसमें तेलंगाना की सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2024 9:39 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने तेलंगाना की जिन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उसमें करीमनगर, हैदराबाद और खम्मम सीट शामिल हैं. तेलंगाना के अलावा कांग्रेस ने आंद्र प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की.

हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता के खिलाफ वलीउल्लाह समीर को उतारा

कांग्रेस ने हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कब्जा रहा है. असदुद्दीन औवेसी इस सीट पर 2004 से लगातार जीतते आ रहे हैं.

कांग्रेस ने करीमनगर और खम्मम से इन्हें दिया टिकट

कांग्रेस ने करीमनगर से वलिचाला राजेंद्र राव को टिकट दिया है, तो खम्मम से कांग्रेस ने रामसहायं रघुराम रेड्डी को मैदान में उतारा. दोनों उम्मीदवारों ने सूची जारी होने से पहले ही अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने तेलंगाना के अलावा आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी की. लोकसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की. नरसापुरम से कांग्रेस ने कोरलापति क्रह्मानंद राव नायडू को टिकट दिया. जबकि राजमपेटा से एसके बशीद को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं चित्तूर सीट से कांग्रेस ने जगपति को अपना उम्मीदवार बनाया.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान

Exit mobile version