Lok Sabha Election Exit Poll की चर्चा में कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं लेंगे हिस्सा, अखिलेश यादव ने दिया खास संदेश

Lok Sabha Election Exit Poll: कल मतदान खत्म होने के बाद टीवी न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया मंच पर एग्जिट पोल को लेकर चर्चा में कांग्रेस के प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे. कांग्रेस ने अंतिम चरण के चुनाव से पहले यह घोषणा की है.

By Pritish Sahay | May 31, 2024 6:46 PM
an image

Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग कल यानी शनिवार को है. कल के मतदान के बाद से एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगेंगे. मतदान खत्म होने के बाद अलग-अलग टीवी न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया मंच पर एग्जिट पोल को लेकर बातचीत और चर्चा की जाएगी. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इन डिबेट और परिचर्चाओं में अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगी.

कांग्रेस ने बताई यह वजह
कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पार्टी ने फैसला किया है कि एक जून को होने वाले अंतिम दौर के मतदान के बाद पार्टी के प्रवक्ता नतीजों से पहले के एग्जिट पोल डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके पीछा पार्टी का तर्क है कि ऐसी बहसों का कोई सार्थन नतीजा सामने नहीं आता है. कांग्रेस का कहना है कि चार जून को काउंटिंग के बाद जनादेश सबके सामने होगा. जनता जो भी फैसला करेगी पार्टी उसे स्वीकार करेगी.

सातवें चरण में 57 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें, सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. जिन राज्यों में मतदान होगी उनके उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है.  यूपी के वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग 1 जून को होनी है. यहां से पीएम मोदी चुनाव तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

अखिलेश यादव को दिया यह खास संदेश
इधर, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय रहने की अपील की है. अखिलेश ने कहा है कि झूठ फैलाकर भारतीय जनता पार्टी के लोग आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि आप लोग किसी भी ‘भाजपाई‘ ‘एग्जिट पोल’ के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से सतर्क रहें. सपा प्रमुख अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को संबोधित एक संदेश में कहा, वोटिंग के दौरान और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में नहीं आइएगा.

बीजेपी झूठ बोलेगी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अपनी अपील की वजह साफ करते हुए कहा कि दरअसल भाजपा वालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही, वो अपनी मीडिया मंडली से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि बीजेपी को लगभग 300 सीट मिल रही है जो कि पूरी तरह से झूठ है. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Today News Wrap: दिल्ली से लेकर झारखंड तक गर्मी का कहर, अंतिम चरण में दांव पर है कई हेवीवेट नेताओं की किस्मत, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Exit mobile version