Arvind Kejriwal ने किया मेगा रोड शो, भगवंत मान ने दिया ‘पंजाब बनेगा हीरो’ का नारा
Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब में मेगा रोड शो किया.
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकलने के बाद ताबड़तोड़ रैली और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को पंजाब में रोड़ शो किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे.
अगर आप ‘झाड़ू’ का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी : केजरीवाल
रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, वे कह रहे हैं कि मुझे 20 दिन बाद फिर से जेल जाना होगा. अगर आप ‘झाड़ू’ का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप दूसरा बटन दबाओगे तो मुझे जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा, जब वोट करने आप जाएंगे तो बटन दबाने से पहले यह सोचना की आप केजरीवाल की आजादी के लिए बटन दबा रहे हैं या गिरफ्तारी के लिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, वे आरक्षण खत्म करने के लिए 400 सीटें चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, बीजेपी आरक्षण और संविधान खत्म कर देगी. चुनाव नहीं होंगे, तानाशाही होगी.
भगवंत मान ने पंजाग बनेगा हीरो का दिया नारा
रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोगों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा, एकजुट रहें. 25 मई को दिल्ली में चुनाव हैं. वहां अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वोट देने के लिए कहें. उन्होंने दो नारे दिए. मान ने कहा, दिल्ली में एक नारा है, ’25 मई, बीजेपी गई’. वहीं पंजाब का नारा है, ’13-0 से पंजाब बनेगा हीरो’.
पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का नतीजा
भगवंत मान ने कहा, आपका सारा प्यार हमारे पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का नतीजा होगा. इस दौरान उन्होंने अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला.
केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में किया था रोड शो
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में रोड शो किया था. जिसमें उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं देने की अपील करते हुए नारा दिया कि ‘जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार.
केजरीवाल ने तानाशाही खत्म करने और संविधान बचाने की अपील की
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से तानाशाही खत्म करने और संविधान बचाने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाता है तो वह देश की प्रगति के लिए काम करेगा और उनका जेल जाना मायने नहीं रखता है.
दिल्ली में आप और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ रही चुनाव
‘इंडिया’ गठजोड़ के तहत ‘आप’ और कांग्रेस दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ रही हैं. ‘आप’ ने चार सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने शेष तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. दिल्ली की सात सीट पर आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब से केजरीवाल न्यायाकित हिरासत में तिहाड़ जेल में अपना समय गुजार रहे थे, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 1 जून तक कोर्ट ने जमानत दी है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा.