Narendra Modi: पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने पिटीशन को बताया गलत
Narendra Modi: दिल्ली हाईकोर्ट ने देवी देवताओं के नाम पर कथित रूप से वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने से छह साल के लिए अयोग्य ठहराने का आग्रह करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.
Narendra Modi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छह साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिका में प्रधानमंत्री मोदी पर देवी-देवताओं के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की मांग की गयी थी. याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि याचिका पूरी तरह से गलत है और अदालत ईसीआई को किसी भी शिकायत पर विशेष दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश नहीं दे सकती.
जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है. याचिकाकर्ता एवं अधिवक्ता आनंद एस जोंधले ने अपनी याचिका में अदालत से देवी-देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर कथित तौर पर वोट मांगने के लिए मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. आनंद एस जोंधले का कहना है कि मोदी ने चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और यह भारतीय दंड संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध है. देश में इस समय लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ताबड़तोड़ रैली और जनसभा कर रहे हैं. पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और राहुल गांधी हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैली की थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. यूपी रैली में पीएम मोदी के निशाने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी रही थी. पीएम मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाया कि इन दलों के नेता इसलिये वोट मांग रहे हैं ताकि धर्म आधारित आरक्षण देने के लिये संविधान बदल सकें. प्रधानमंत्री ने कहा था इंडी गठबंधन (‘इंडिया’ गठबंधन) के नेता इसलिए वोट मांग रहे हैं ताकि धर्म आधारित आरक्षण देने के लिए संविधान बदल सकें और मैं 400 सीट इसलिए मांग रहा हूं ताकि प्रदेशों में धर्म के आधार पर आरक्षण देकर एससी-एसटी ओबीसी का आरक्षण लूटने का उन्होंने जो मंसूबा बना रखा है उसको हमेशा हमेशा के लिए ताला लगा सकूं. आपका हक कोई छीन ना ले इसलिए मुझे 400 सीट की जरूरत है. उन्होंने यादव, कुशवाहा, मौर्य, गुर्जर, राजभर, तेली और पाल समाज समेत पिछड़े वर्गों का जिक्र करते हुए कहा, मैं गारंटी दे रहा हूं कि मैं आरक्षण का आपका अधिकार कभी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को छीनने नहीं दूंगा. यह मोदी की गारंटी है.
Also Read: तेजस्वी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- नरेंद्र मोदी झूठे प्रधानमंत्री हैं, कोई वादा पूरा नहीं किया…’
Also Read: PM Modi Rally: कांग्रेस को पीएम मोदी ने कहा लुटेरा