12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : दो सीटों पर Nota तीसरे नंबर पर रहा

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर सुबह से ही काउंटिंग चल रही है. बीजेपी ने यहां इंडी गठबंधन पर बढ़त बनाई हुई है.

Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट के रुझान में भाजपा उम्मीदवारों के बढ़त बनाने पर यहां पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. पार्टी के उम्मीदवारों को 54 फीसद वोट मिले हैं. जबकि आप और कांग्रेस के हिस्से में 16.91 फीसद और कांग्रेस के 17.29 फीसद वोट आए हैं. इस बीच चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने North East, North West और West Delhi सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोटों का अंतर बना लिया है. रोचक बात यह है कि दो लोकसभा सीटों-पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर नोटा तीसरे नंबर पर रहा.

  1. West Delhi Seat : Kamaljeet Sehrawat, BJP : 645,478 वोट

Mahabal Mishra, AAP 503,072 वोट

NOTA : 6804 वोट

2. North West Delhi Seat : Yogendra Chandolia (BJP): 440,583 वोट

Udit Raj (Congress): 279,255 वोट

NOTA: 4832 वोट

3. North East Delhi : Manoj Tiwari, BJP : 679,806 वोट

Kanhaiya Kumar, Congress : 573,885 वोट

उधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शंख और ढोल बजाकर जश्न मनाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए. निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर भाजपा आगे है. उधर, दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में जश्न का माहौल है जबकि चुनाव में उसकी सहयोगी रही आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में सन्नाटा पसरा है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मनोज तिवारी 79,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे हैं. खुशी से झूमते हुए पार्टी समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी तस्वीर लगाकर पूजा का आयोजन किया. आयोग के आंकड़ों के अनुसार चांदनी चौक सीट पर भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल शुरू में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल से पीछे थे, लेकिन बाद में उन्होंने 19,120 से अधिक मतों की बढ़त हासिल कर ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार 79,071 मतों से आगे हैं. पश्चिम दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ‘आप’ के महाबल मिश्रा से 69,296 मतों से आगे हैं, जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया 1,05,266 मतों से आगे हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट पर ‘आप’ के कुलदीप कुमार भाजपा के हर्ष मल्होत्रा ​​से 14,134 मतों से पीछे हैं. दक्षिण दिल्ली से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी ‘आप’ के सही राम पहलवान से 63,675 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की बांसुरी स्वराज 27,136 मतों से आगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस-आप गठबंधन से है. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत हासिल की थी.

दोपहर 1.44 बजे तक चांदनी चौक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 29,736 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली सीट पर 25,996, नई दिल्ली पर 29,257, उत्तर पूर्वी दिल्ली पर 85,996, उत्तर पश्चिम दिल्ली पर 117,865, दक्षिणी दिल्ली पर 65,796 और पश्चिमी दिल्ली सीट पर 80,524 मतों से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.

12.50 बजे दोपहर तक सभी सीटों की मौजूदा स्थिति इस प्रकार थी. वेस्ट दिल्ली सीट पर 6 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी थी. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर 4 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी थी.

नई दिल्ली सीट: BJP की बांसुरी स्वराज आप की सोमनाथ भारती से 20,458 वोटों से आगे चल रही हैं.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली: बीजेपी योगेन्द्र चंदोलिया कांग्रेस के उदित राज (कांग्रेस/भारत) से 81,831 वोटों से आगे.

पश्चिमी दिल्ली: कमलजीत सहरावत (बीजेपी) अपने प्रतिद्वंद्वी महाबल मिश्रा (आप) से 48,854 वोटों से आगे.

दक्षिणी दिल्ली: बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी आप के सही राम पहलवान से 33,779 वोटों से आगे.

पूर्वी दिल्ली: भाजपाई हर्ष मल्होत्रा आप के कुलदीप कुमार से 17,453 वोटों से आगे.

उत्तर पूर्वी दिल्ली: मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार से 44,427 वोटों से आगे.

इससे पहले 12 बजे दोपहर तक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर अच्छी बढ़त बना ली थी. काउंटिंग में मनोज तिवारी को 1 लाख 13 हजार वोट मिले थे जबकि कन्हैया कुमार को मात्र 72 हजार मत. तिवारी ने कुमार पर 41 हजार मतों की बढ़त बना ली थी. यही नहीं बीजेपी सभी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इससे पहले सुबह 10 बजे की काउंटिंग तक बीजेपी के हाथ से चांदनी चौक सीट निकलती दिख रही थी.

इससे पहले सुबह 9 बजे तक की काउंटिंग में दिल्ली की 2 सीट पर इंडी गठबंधन ने बढ़त बना ली थी. लेकिन 9.30 बजे स्थिति बदल गई. इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट से पीछे चल रहीं बांसुरी स्वराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप के सोमनाथ भारती पर बढ़त बना ली थी. दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आप के सहीराम पहलवान अपने नजदीकी उम्मीदवार बीजेपी के 71 साल के रामवीर सिंह बिधूड़ी से आगे चल रहे थे, लेकिन काउंटिंग बढ़ने के साथ ही वह भी पीछे हो गए.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार से आगे चल रहे हैं. बाकी 5 सीटों पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.

दिल्ली में हैं 7 लोकसभा सीटें

  1. चांदनी चौक लोकसभा सीट
    बीजेपी से प्रवीण खंडेलवाल
    कांग्रेस से जयप्रकाश अग्रवाल

2. नई दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी से बांसुरी स्वराज
आप की ओर से सोमनाथ भारती

3. दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र
बीजेपी से रामवीर सिंह बिधूड़ी
आप से सहीराम पहलवान

4. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी से हर्ष मल्होत्रा
आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार

5. नार्थ वेस्ट दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र
बीजेपी से योगेंद्र चंडोलिया
कांग्रेस ने उदित राज को टिकट दिया है.

6. नार्थ ईस्ट दिल्ली सीट
बीजेपी ने मनोज तिवारी को उतारा
कांग्रेस से कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे

7. वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी से कमलजीत सेहरावत
आप से महाबल मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें