Dhanbad Lok Sabha Election Result 2024: धनबाद से ढुलू महतो ने 331583 वोटों से की जीत दर्ज, कांग्रेस की अनुपमा सिंह को हराया

Dhanbad Lok Sabha Election Result 2024: धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो को 789172 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 457589 वोट मिले हैं.

By Kunal Kishore | June 4, 2024 11:24 PM

Dhanbad Lok Sabha Election Result 2024: धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो को 789172 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 457589 वोट मिले हैं. ढुलू महतो ने 331583 वोटों से जीत दर्ज की.

Dhanbad Lok Sabha सीट पर छठे चरण में हुआ था संपन्न

आपको बता दें कि धनबाद लोकसभा सीट से कुल 25 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था. इस सीट पर 2009 से बीजेपी का कब्जा है. धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान 25 मई को छठे चरण में संपन्न हुए थे. इस सीट पर कुल 22.79 लाख मतदाता हैं.

2019 में बीजेपी के पीएन सिंह ने जीत दर्ज की थी

2019 के लोकसभा चुनाव में धनबाद से बीजेपी के पीएन सिंह ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद को पराजीत किया था. बीजेपी को कुल 66.03 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं कांग्रेस के पक्ष में कुल 27.22 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.

2014 में बीजेपी ने मारी थी बाजी


धनबाद लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी के पीएन सिंह ने 47.51प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के अजय कुमार दुबे ने 21.90 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

2009 में बीजेपी ने मारी थी बाजी

2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पीएन सिंह ने कांग्रेस को हरा कर यहा सीट छीन ली थी. बीजेपी ने कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे को हरा कर धनबाद में विजय पताका लहराया था. बीजेपी को कुल 32 प्रतिशत वोट मिले थे और वहीं कांग्रेस 24.9 प्रतिशत वोटों के साथ जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही थी.

2004 में कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी थी धनबाद

2004 के लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला था. 37.8 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे ने जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी की रीता वर्मा 25.1 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थी.

Also Read : Godda Lok Sabha Election Result 2024: गोड्डा लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव आगे

Next Article

Exit mobile version