Dum Dum Lok Sabha Election Result 2024: तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय जीत की ओर अग्रसर, बीजेपी के शिलभद्र दत्ता कई हजार वोटों से पीछे

Dum Dum Lok Sabha Chunav Result 2024: तृणमूल कांग्रेस से सौगत राय जीत की ओर अग्रसर हैं. वही बीजेपी के शिलभद्र दत्ता कई हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 4, 2024 6:49 PM

Dum Dum Lok Sabha Election Result 2024: दमदम लोकसभा सीट से सिलभद्र दत्ता (बीजेपी) सुजान चक्रवर्ती (सीपीआईएम), सौगत राय (एआईटीसी) उम्मीदवार हैं. आपको बता दें कि दमदम लोकसभा सीट पर 7 में चरण में चुनाव हुआ था. यहां से साल 2019 में एआईटीसी से सौगत राय जीते थे. उन्होंने बीजेपी के समिक भट्टाचार्य को हराया था. दमदम में साल 2014 में एआईटीसी के सौगत रॉय ने सीपीएम के असीम कुमार दासगुप्ता को हराया था.

दमदम लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सिलभद्र दत्ता (बीजेपी), सुजान चक्रवर्ती (सीपीआईएम), सौगत राय (एआईटीसी) के बीच है. दमदम लोकसभा सीट में खरदह, दमदम उत्तर, पनिहाटी, कामरहाटी, बारानगर, दमदम, राजारहाट गोपालपुर विधानसभा सीटें आती हैं. दमदम लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों में से एक है.

Dum Dum Lok Sabha Election Result 2024 अपडेट

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से सौगत राय जीत की ओर अग्रसर हैं. आपको बता दें कि सौगत राय 4,29,384 (+ 58,420) वोटों से आगे चल रहे हैं. वही बीजेपी के शिलभद्र दत्ता 37,0964 वोट पाकर ( -58,420) वोटों से पीछे चल रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं. लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी. साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : भाजपा को पीछे छाेड़ कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा निकली आगे, वोटों की गिनती जारी

Lok Sabha Election Result: इन 5 सीटों पर सोशल मीडिया की कड़ी नजर, जानें क्या है खास

Next Article

Exit mobile version