Dumka Lok Sabha Election Result 2024: दुमका से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन जीते, सीता सोरेन को कड़े मुकाबले में दी मात
Dumka Lok Sabha Election Result 2024: दुमका लोकसभा सीट पर झामुमो ने कांटे के मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को मात दी है.
Dumka Lok Sabha Election Result 2024: झारखंड की सबसे चर्चित सीट दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने जीत दर्ज की है. नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को 22,527 वोटों से हराया. नलिन सोरेन को कुल 5,47,370 वोट मिले वहीं सीता सोरेन को सिर्फ 5,24,843 वोट मिले.
बीजेपी और झामुमो के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
बीजेपी और झामुमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जिससे कि मुकाबला दिलचस्प हो गया. आपको बता दें सीता सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु है. सीता सोरेन ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थामा था. सीता सोरेन ने झामुमो और कल्पना सोरेन पर बड़े आरोप लगाए थे. सीता सोरेन के लिए खुद पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने दुमका आए थे. लेकिन पीएम भी सीता सोरेन का बेड़ा पार न लगा सके.
Dumka Lok Sabha में 19 उम्मीदवारों ने आजमायी किस्मत
आपको बता दें कि इस चुनाव में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. दुमका सीट पर झामुमो का बोलबाला रहा है. 1980 से 2014 तक झामुमो नेता शिबू सोरेन यहां से 7 बार के सांसद रहे हैं.
2019 में बीजेपी ने झामुमो के गढ़ में की थी सेंधमारी
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुनील सोरेन ने झामुमो के दिग्गज नेता दिशोम गुरू शिबू सोरेन की पटखनी दी थी. सुनील सोरेन को कुल 47.26 प्रतिशत वोट मिले थे और वहीं शिबू सोरेन को 42.63 वोट मिले थे.
2014 में झामुमो ने बचाया था अपना गढ़
दुमका लोकसभा सीट पर 2014 में दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने बीजेपी के सुनील सोरेन को हरा कर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी भी मैदान में थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में झामुमो को 37.19 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं बीजेपी को 32.86 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. बाबूलाल मरांडी(झाविमो) को 17.51 प्रतिशत वोट मिले थे.
2009 में झामुमो ने बेहद कम अंतर से दर्ज की थी जीत
2009 के लोकसभा चुनाव में झामुमो सुप्रीमो ने बीजेपी के सुनील सोरेन को हराया था. झामुमो को कुल 33.5 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं बीजेपी को 30.5 प्रतिशत वोट मिले थे.