Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 Phase 5: 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त, 20 मई को वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 5: पांचवें चरण के मतदान के लिए 8 राज्यों के 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम समाप्त हो गया.

By ArbindKumar Mishra | May 23, 2024 2:13 PM

Lok Sabha Election 2024 Phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों की कुल 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. इसके लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया.

पांचवें चरण में इन 8 राज्यों में होना है चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मतदान होना है. जबकि झारखंड की तीन, महाराष्ट्र की 13 सीट, ओडिशा की 5 सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की 7, जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर मतदान होना है.

पांचवें चरण में ये प्रमुख नेता मुकाबले में

पांचवें चरण में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ-लखनऊ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी-रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी-अमेठी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सांसद लल्लू सिंह-फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं.

बिहार की इन सीटों पर 20 मई को होना है मतदान

पांचवें चरण में बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान होना है. उसमें किशनगंज, कटीहार, पुर्णिया, भागलपुर और बंका शामिल हैं.

झारखंड की तीन सीटों पर होना है मतदान

झारखंड की तीन सीटों पर पांचवें चरण में मतदान होना है. 20 मई को जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग शामिल हैं.

उप्र में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों व एक विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. इस चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीटें आती हैं. रिणवा ने बताया कि पांचवे चरण के इन सभी लोकसभा र्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पांचवें चरण में उप्र में दो करोड़ 68 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे.

Also Read: पीएम मोदी की घाटशिला में चुनावी सभा 19 मई को, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Also Read: Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी, दिल्ली रैली में संविधान का मुद्दा उठाया

Next Article

Exit mobile version