13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Randeep Surjewala: रणदीप सुरजेवाला पर EC की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे प्रचार पर रोक, हेमा मालिनी के खिलाफ की थी टिप्पणी

Randeep Surjewala: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दिया है.

Randeep Surjewala: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने जो चुनाव प्रचार पर बैन लगाया है, वह 18 अप्रैल को शाम 6 बजे तक न तो कोई चुनाव प्रचार कर सकते हैं और न ही कोई रैली और इंटरव्यू.

रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर क्या की थी टिप्पणी

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सुरजेवाला ने कहा था कि एमएलए और एमपी क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें. हमारी बात मनवायें, इसलिए बनाते हैं. कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो…..के लिए बनाते हैं.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला पर साधा था निशाना

हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की जमकर आलोचना हो रही है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा था, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर एक घृणित टिप्पणी की है. मालवीय ने आगे लिखा, उनकी टिप्पणी न केवल हेमा मालिनी के लिए है, बल्कि ये बात अन्य महिलाओं के लिए भी अपमानजनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें