17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: AAP नेता आतिशी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, हाईकोर्ट जाने की बात कही

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है. आतिशी ने कहा, बीजेपी के शिकायत पर आयोग तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन अगर बीजेपी के खिलाफ कोई अन्य पार्टी शिकायत करती है, तो 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई चुनाव आयोग की ओर से नहीं होती है.

Lok Sabha Election 2024: आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, जब बीजेपी आम आदमी पार्टी के बारे में शिकायत करती है तो 12 घंटे के अंदर चुनाव आयोग नोटिस जारी कर देता है, लेकिन जब बीजेपी के खिलाफ शिकायत की जाती है तो चुनाव आयोग 48 घंटे बाद भी कोई नोटिस जारी नहीं करता है. यह देश के लिए चिंता की बात है कि जिस चुनाव आयोग का मकसद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है. आज वह चुनाव आयोग सिर्फ बीजेपी के लिए एक हथियार के तौर पर काम कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि तीन चुनाव आयुक्तों को उन लोगों के रूप में याद नहीं किया जाएगा जो भारत के लोकतंत्र को बचाने में सक्षम नहीं थे. अगर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम हाई कोर्ट का रुख करेंगे.

आपत्तिजनक होर्डिंग्स को लेकर आप ने चुनाव आयोग में की है शिकायत

दरअसल 6 मार्च को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भर में लगाए गए बीजेपी के आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराया है. इस ट्वीट के ठीक 48 घंटे बाद आतिशी ने एक और ट्वीट किया और आरोप लगाया कि 48 घंटे से अधिक समय गुजर गए हैं, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी को नोटिस जारी नहीं किया गया है. उन्होंने आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ECI केवल विपक्ष को नोटिस भेजने के लिए है.

बीजेपी संबंधी बयान पर आतिशी को नोटिस

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को शुक्रवार को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया और उनसे इस बयान का तथ्यों के साथ समर्थन करने को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया थ. भाजपा ने आतिशी के झूठे बयान के खिलाफ एक दिन पहले आयोग का रुख किया था कि पार्टी ने किसी करीबी के माध्यम से उनसे सम्पर्क करके उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एक मंत्री हैं और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं. सार्वजनिक मंच से नेताओं द्वारा जो भी कहा जाता है उस पर मतदाता विश्वास करते हैं और इस तरह से उनके द्वारा दिए गए बयान प्रचार विमर्श को प्रभावित करते हैं.

आतिशी ने बीजेपी के खिलाफ क्या दावा किया था

दरअसल आप नेता आतिशी ने दो अप्रैल को दावा किया था कि भाजपा ने उनसे पार्टी में शामिल होने या एक महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने के लिए संपर्क किया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, भाजपा ने मेरे एक बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझसे संपर्क किया, जिसने मुझे अपने राजनीतिक करियर को बचाने और बढ़ाने के लिए भाजपा में शामिल होने के लिए कहा, अन्यथा मुझे एक महीने के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तानाशाही के खिलाफ संदेश देने का समय: भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के अनशन के दौरान कहा, यह राजनीतिक ताकत दिखाने का नहीं बल्कि तानाशाही के खिलाफ संदेश देने का समय है. आज हम भगत सिंह के गांव में हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई, वह आजादी खतरे में है. बीआर अंबेडकर हमें संविधान दिया, और वह संविधान खतरे में है. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सहित देशभर में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अनशन किया. दरअसल पिछले महीने 21 मार्च को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल केजरीवाल तिहाड़ जेल में 15 अप्रैल तक न्यायायिक हिरासत में भेजे गए हैं.

Also Read: CM Arvind Kejriwal को पद से हटाने की फिर उठी मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में पूर्व AAP नेता ने दायर की याचिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें