Exit Poll 2024: झारखंड की राजनीति गर्म, CM चंपाई सोरेन से बोले बाबूलाल मरांडी- मिठाई बांट लें

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल होता है. एग्जिट पोल बताने वाली एजेंसी भी कहती है कि यह पूरी तरह से एग्जैक्ट नहीं है. इसमें थोड़ा अंतर हो सकता है.

By Sameer Oraon | June 2, 2024 10:05 PM
an image

रांची : टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल जारी होने के बाद से ही झारखंड की राजनीति गर्म हो गयी है. कोई इस एग्जिट पोल को सिरे से नकार रहा है तो कोई इसे सही मानकर जीत का जश्न मना रहा है. सभी के अपने अलग अलग दावे हैं. सीएम चंपाई सोरेन ने भी कल दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 295 से अधिक सीट जीतने का दावा कर दिया. अब उनके इस जवाब का बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि तो कल ही मिठाई बांट लें.

क्या बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल होता है. एग्जिट पोल बताने वाली एजेंसी भी कहती है कि यह पूरी तरह से एग्जैक्ट नहीं है. इसमें थोड़ा अंतर हो सकता है. अब रही बात मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जीत के दावे की, तो हम कहेंगे कि वह कल जीत की मिठाई भी बांट लें.

उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता चुनाव परिणाम को लेकर वाकिफ है. वह जान रही है कि किसकी सरकार बन रही है. जहां तक झारखंड का सवाल है, तो यहां पर हम पहले भी 12 सीट जीत चुके हैं. इस बार हम लोग सभी 14 सीटें जीतेंगे. साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव में पार्टी जीत का परचम लहरायेगी.

क्या कहा झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीट जीत रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य में गठबंधन 10 से अधिक सीट जीत रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतगणना के दौरान सजग रहने को कहा था.

Also Read: संताल में इन नेताओं की फंसी साख, कल्पना सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने संभाला मोर्चा

Exit mobile version