11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll: किस दिन आएंगे एग्जिट पोल के आंकड़े, इन सीटों पर जमीं सबकी नजरें

Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अबतक छह चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं. आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है. जबकि चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.

Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को समाप्त होने के बाद सबकी नजर रिजल्ट पर रहेगी. हालांकि उससे पहले लोगों को एग्जिट पोल के आंकड़ों का भी बेसब्री से इंतजार होगा. इसबार एग्जिट पोल के आंकड़े सातवें चरण के मतदान समाप्त होने के बाद आएंगे. 1 जून को मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न चैनलों में एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगेंगे.

क्या है एग्जिट पोल, क्या इसके दावे सही होते हैं?

एग्जिट पोल, चुनाव परिणाम को लेकर रिसर्च आंकड़े होते हैं. जिसे कई न्यूज चैनल्स और रिसर्च एजेंसियां जारी करती हैं. ये आंकड़े पूरी तरह से सर्वे पर आधारित होते हैं. कुछ लोगों से बातचीत के बाद इसे तैयार किया जाता है और अनुमान लगाया जाता है. कभी-कभी एग्जिट पोल के दावे सही भी साबित होते हैं, तो कई बार एग्जिट पोल के विपरित चुनावी नतीजे आते हैं.

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले दो जून को भी आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को आएंगे, लेकिन उससे पहले दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 जून को घोषित किए जाएंगे.

कहां-कहां देख सकते हैं चुनावी नतीजेब

लोकसभा चुनाव 2024 और चार राज्यों के चुनावी नतीजे आप चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देख सकते हैं. जबकि आप प्रभातखबर डॉट कॉम पर भी देख सकते है.

इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर

वाराणसी – पीएम नरेंद्र मोदी – बीजेपी, अजय राय – कांग्रेस
गांधीनगर – अमित शाह – बीजेपी, सोनल पटेल – कांग्रेस
लखनऊ – राजनाथ सिंह – बीजेपी, रविदास पहरोत्रा – समाजवादी पार्टी
नागपुर – नितिन गडकरी- बीजेपी, विकास ठाकरे – कांग्रेस
अमेठी – स्मृति ईरानी- बीजेपी, किशोरी लाल शर्मा – कांग्रेस
रायबरेली – राहुल गांधी – कांग्रेस, दिनेश प्रताप सिंह – बीजेपी
मुंबई नॉर्थ – पीयूष गोयल – बीजेपी, अमोल कीर्तिकर- शिवसेना (शिवसेना)
मथुरा – हेमा मालिनी – बीजेपी, मुकेश धनगर – कांग्रेस
मेरठ- अरुण गोविल – बीजेपी, सुनीता वर्मा – सपा
करनाल – मनोहर लाल खट्टर – बीजेपी, दिव्यांशू बुद्दिराज – कांग्रेस
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान – बीजेपी, प्रतापभानू शर्मा – कांग्रेस
खूंटी – अर्जुन मुंडा – बीजेपी, कालीचरण मुंडा – कांग्रेस
दुमका – सीता सोरेन – बीजेपी, नलिन सोरेन – जेएमएम
रांची – यशस्विनी सहाय – कांग्रेस, संजय सेठ – बीजेपी
कोडरमा – अन्नपूर्णा देवी – बीजेपी, विनोद कुमार सिंह – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन)
गिरिडीह – चन्द्र प्रकाश चौधरी- आजसू, मथुरा प्रसाद महतो – जेएमएम

पटना साहिब – रवि शंकर प्रसाद -बीजेपी, अंशुल अवजीत – कांग्रेस
हैदराबाद – असदुद्दीन ओवैसी, माधवी लता – बीजेपी
बारामती- सुप्रिया सुले – एनसीपी (शरद पवार), सुनेत्रा अजितदादा पवार- एनसीपी
उत्तर पूर्वी दिल्ली – मनोज तिवारी – बीजेपी, कन्हैया कुमार – कांग्रेस
अनंतनाग राजौरी – महबूबा मुफ्ती – टीडीपी, मियां अल्ताफ अहमद – एनसी
मंडी – कंगना रनौत – बीजेपी, विक्रमादित्य सिंह – कांग्रेस
मैनपुरी – डिंपल यादव – सपा, जयवीर सिंह – बीजेपी
कन्नौज – अखिलेश यादव – सपा, सुब्रत पाठक – बीजेपी
डायमंड हार्बर – अभिषेक बनर्जी- टीएमसी, अभिजीत दास बॉबी – बीजेपी

Also Read: PM Modi Meditate: पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया, कर दी ऐसी मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें